Menu Close

उत्तर प्रदेश : तिलक लगाने पर एजाज और कासिम ने हिन्दू बच्चे को पीटा, पैसे छीन कर तोड डाला फोन

मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने और इस्लामी धर्मांतरण का भी दबाव

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक नाबालिग हिन्दू लड़के को चंदन लगाने पर पीटने का मामला सामने आया है। नाबालिग पर इस्लाम कबूलने और मस्जिद में जा कर नमाज़ पढ़ने के दबाव का भी आरोप है। धर्मांतरण करने के लिए कासिम और एजाज नाम के आरोपितों द्वारा लालच भी दिया गया। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। घटना सोमवार (21 अगस्त, 2023) की है। फिलहाल दोनों आरोपित फरार हैं।

यह मामला थाना क्षेत्र सैनी का है। यहां ‘केसरिया हिन्दू वाहिनी’ नाम के संगठन के मंडल अध्यक्ष रामेन्द्र मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है कि 21 अगस्त को रामपुर धरावां गाँव में पीड़ित लड़का पंचायत भवन पर टीका लगा कर खड़ा था। इसी दौरान वहाँ कासिम और एजाज नाम के 2 युवक पहुँचे। दोनों ने पीड़ित को टीका लगाने के लिए टोका। साथ ही उन्होंने पीड़ित से मस्जिद में जा कर नमाज़ पढ़ने के लिए कहा। दोनों ने नमाज़ पढ़ने की एवज में हर दिन 50 रुपए देने का लालच भी दिया।

शिकायत में आगे बताया गया है कि पीड़ित ने कासिम और एजाज के इस ऑफर को ठुकरा दिया। मना करने से नाराज दोनों आरोपितों ने पीड़ित को बेरहमी से मारा-पीटा। आरोप है कि पीड़ित के पैसे भी छीन कर उसके मोबाइल को तोड़ डाला गया। शिकायत में एक अवैध मदरसे का भी जिक्र है जो रामपुर गांव में चल रहा है। मदरसे के बारे में बताया गया है कि वहां समाज विरोधी गतिविधियां संचालित हो रही हैं। शिकायतकर्ता रामेन्द्र ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन का भी ऐलान किया गया है।

ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। पुलिस ने रामेन्द्र की शिकायत पर कासिम और एजाज पर IPC की धारा 323, 392 और 427 के साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत केस दर्ज कर लिया है। SHO सैनी चंद्रभूषण मोरे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों आरोपित फरार हैं जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

स्रोत : Op india

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *