Menu Close

‍विरोध करें : अमेजन अमेरिका पर बेचा जा रहा है ‘मां काली’ को फांसी पर चढाया हुआ चित्र लगी पुस्तक

नई दिल्ली – एक बार फिर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम विदेश में किया गया है। अमेजन डॉट कॉम (amazon.com) में ‘काली मां: ए कलेक्शन ऑफ शॉर्ट स्टोरीज’ शीर्षक से किताब बेची जा रही है। इस किताब में मां काली को फांसी पर चढ़ा दिखाया गया है। अमेजन पर ये किताब पेपरबैक में 6 डॉलर 99 सेंट की है और किंडल में इस किताब की कीमत 2 डॉलर 99 सेंट है। किताब के बारे में अमेजन की साइट कह रही है कि ये भारत में भी डिलिवर की जा सकती है। इस किताब के लेखक ईएल.टी. फुलाह हैं। लेखक के बारे में अमेजन की साइट में लिखा गया है कि, वो सुरक्षा और जांच से जुड़े व्यक्ति हैं।

हिंदू धर्म और मां काली का अपमान कर रही तस्वीर वाली इस किताब के लेखक फुलाह के बारे में आगे ये बताया गया है कि अमेरिका के पेंसिलवेनिया के पिट्सबर्ग के मूल निवासी हैं और मौजूदा समय में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में अपने कुत्ते के साथ रहते हैं।

इस किताब में मां काली की फांसी दिए जानेवाला चित्र सामने आते ही भारत में विरोध शुरू हो गया है। इससे करोडों हिन्दुओं की धर्मभावना आहत हुई है । हिन्दुओं ने ट्वीट कर अमेजन से कहा है कि, ये किसी की किमत में सहन नहीं किया जाएगा। ‘मिस्टर सिन्हा’ नाम के यूजर ने इसे शर्मनाक बताया है। प्रो. शेख इजरायल नाम के यूजर ने लिखा है कि मां काली की की तस्वीर और मूर्ति देखकर लोग सकारात्मक ऊर्जा का अहसास करते हैं। ये कैसा ट्रेंड चल रहा है।

सन्नी नाम के यूजर ने कहा कि काली माता का मजाक बनाया जा रहा है। कोई कैसे हमारे देश में इस बुक को लॉन्च कर सकता है।

‘ओय नैक्स’ नाम के यूजर ने लिखा है कि ये लोग हमेशा ऐसे ही हिंदुओं को चिढ़ाते हैं। वहीं, अमेजन पर और भी यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताई है। आप ऊपर दिए गए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं कि लोगों ने इस किताब पर कैसी नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं दी हैं।

स्रोत : न्यूज रूम पोस्ट

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *