अल्लाहू अकबर की घोषणा !
चितोडगड (राजस्थान) – यहां मेवाड विश्वविद्यालय के परिसर में कश्मीरी मुसलमान विद्यार्थियों ने ‘अल्लाहू अकबर’ घोषणाबाजी करते हुए पत्थर फेंके । उनके पास शस्त्र भी थे । इन विद्यार्थियों ने दूसरे गुट का विरोध किया । इस हिंसा में ८ लोग घायल हो गए । इसमें २ लोग गंभीररूप से घायल हुए । इस प्रकरण में पुलिस ने ३६ विद्यार्थियों को बंदी बनाया है । अभी वहां तनावपूर्ण शांति है । यह घटना २५ अगस्त की रात को घटी । हिंसा का तथा मुसलमान विद्यार्थियों द्वारा दी जा रही घोषणाबाजी का वीडिओ सामाजिक माध्यमों के द्वारा प्रसारित किया गया है ।
राजस्थान के मेवाड़ विश्वविद्यालय में मामूली विवाद को लेकर कश्मीरी मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्रों पर पथराव किया, तलवारों और लाठियों से हमला किया।
– उन्होंने 'औला हु अकबर' के नारे भी लगाए। pic.twitter.com/IUStXvhVyW
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) August 27, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के परिसर के भोजनालय में भोजन पर हुए विवाद से कश्मीरी मुसलमान तथा अन्य विद्यार्थी में मारपीट हुई । इसपर मुसलमान विद्यार्थियों ने भोजनालय में तोडफोड की, तथा शस्त्रों द्वारा आक्रमण किया । इसके उपरांत उन्होेंने स्थानीय नागरिकों से भी मारपीट की । इसमें एक व्यक्ति गंभीररूप से घायल हो गया । उसे उदयपुर के अस्पताल में तत्परता से भरती किया गया । हिंसा की जानकारी मिलने पर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के बाहर एकत्रित हुए थे । अभी उस क्षेत्र में पुलिस का बडा प्रबंध किया गया है ।
स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात