नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर के कठुआ संभाग से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक धर्मांध शिक्षक ने छात्र को केवल इसलिए बेरहमी से पीटा, क्योंकि उसने ब्लैक बोर्ड पर जय श्री राम लिख दिया, जिससे धर्मांध शिक्षक क्रोधित होकर बच्चे को जानवर की तरह पीटने पर आमादा हो गया। बेचारा बच्चा शिक्षक से ना मारने की ताकीद करता रहा, लेकिन हैवानियत के मदहोश में चूर उस शिक्षक को ना ही मासूम की मासूमियत पर तरस आया और ना ही उसकी गुहार सुनाई दी। पीड़ित छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
आरोपियों की पहचान स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद हाफिज और लेक्चरर फारूक अहमद के रूप में हुई है। दोनों पर आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से कैद करना), 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी), और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की धारा 75 (बच्चे के प्रति क्रूरता) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने घटना की जांच के लिए तीन-सदस्यीय समिति का गठन किया है ।
ये घटना जम्मू-कश्मीर के एक सरकारी विद्यालय की है, इस बच्चे ने कक्षा के ब्लैक बोर्ड पर “जय श्री राम” लिखा था, फिर स्कूल के प्रिंसिपल #मोहम्मद_हाफ़िज़ और शिक्षक #मोहम्मद_फ़ारूक से बच्चे को इतना बुरी तरह पिटा की उसे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा, आप देख सकते है की बच्चा इतना डरा और… pic.twitter.com/XvLTEWV4Su
— Kajal HINDUsthani (@kajal_jaihind) August 27, 2023
उधर मामला सुर्खियों में आने के बाद पूरी घाटी में हड़कंप मच चुका है। पुलिस-प्रशासन मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू कर चुकी है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि आज उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिले से भी ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक महिला शिक्षक ने एक बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ मरवाया।
इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद महिला शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महिला शिक्षक के खिलाफ हल्की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, लिहाजा उसे सरलता से जमानत मिल जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर अब आरोपी महिला शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है।
स्रोत : न्यूज रूम पोस्ट