Menu Close

मध्य प्रदेश : कडा पहन कर आया हिन्दू छात्र तो शिक्षक शफीक खान ने पीटा, उतार कर नाले में फेंकने को कहा

परीक्षा में फेल करने की भी धमकी, परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत

मध्य प्रदेश छतरपुर के विद्यालय में कड़ा पहने हिन्दू छात्र को टीचर शफीक ने पीटा

मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक विद्यालय में हाथ में कड़ा पहन कर आए एक हिन्दू छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई का आरोप 2 टीचरों पर है जिन्होंने कड़े को नाले में फेंकने के लिए कहा। आरोपितों के नाम शफीक खान और भूपेंद्र वर्मा हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य पर भी शिकायत के बावजूद आरोपित टीचरों का पक्ष लेने का आरोप है। हिन्दू संगठनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की माँग की है। घटना शनिवार (26 अगस्त, 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना छतरपुर जिले के उजरा सरकारी विद्यालय का है। यहाँ क्लास 11 में पढ़ने वाला छात्र विद्यालय में अपने हाथ में कड़ा पहन कर पढ़ने आया था। आरोप है कि विद्यालय के टीचर शफीक खान और भूपेंद्र वर्मा ने छात्र से कड़ा उतारने के लिए कहा। छात्र ने इसे अपना धार्मिक चिह्न बताया और उतारने से मना कर दिया। इस बात से नाराज दोनों अध्यापकों ने पीड़ित की पिटाई की। पिटाई के बाद आरोपित टीचरों ने जबरदस्ती पीड़ित का कड़ा उतरवा कर उसे ले जा कर नाले में फेंकने को कहा।

आरोप यह भी है कि दोनों टीचरों ने पीड़ित छात्र को मेज पर खड़े होने की भी सजा दी। जब पीड़ित छात्र के परिजनों को इस मामले की जानकारी हुई तो वो विद्यालय पहुँचे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को टीचर शफीक और भूपेंद्र से बचाया। बाद में छात्र के परिजनों ने प्रधानाचार्य से शिकायत की। आरोप है कि इस शिकायत के बावजूद प्रधानाचार्य ने अध्यापक शफीक और भूपेंद्र का ही पक्ष लिया। साथ ही बताया गया कि छात्र को परीक्षा में फेल करने की भी धमकी दी गई। प्रधानाचार्य का रुख देख कर पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

थोड़ी देर में इस घटना की जानकारी बजरंग दल को हुई तो विद्यालय में हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने विद्यालय में हंगामा किया और आरोपित टीचरों पर कड़ी कार्रवाई की माँग करने लगे। ‘बजरंग दल’ का आरोप है कि विद्यालय में पहले भी छात्रों को तिलक लगाने और अन्य धार्मिक प्रतीकों को पहनने पर रोकटोक होती रही है। फ़िलहाल पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

स्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *