मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शिक्षक के छात्र को पिटवाने वाले वायरल वीडियो पर कार्रवाई शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य तृप्ता त्यागी पर एक मुस्लिम बच्चे की अन्य सहपाठियों से पिटाई का मामला सामने आया था। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद इसे तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जाने लगा। पिटाई खाने वाले और बच्चे को थप्पड़ लगाने वालों की पहचान इस वीडियो में उजागर की गई। बच्चे की पहचान उजागर किए जाने के मामले में अल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर के विष्णु दत्त ने जुबेनाइल एक्ट में केस दर्ज कराया है।
यूपी में प्रोपगेंडा वेबसाइट ALT NEWS के मोहम्मद जुबैर पर FIR दर्ज।
तृप्ता त्यागी मामले का वीडियो शेयर कर पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने का है आरोप। pic.twitter.com/8GZ8NeXk1K
— Panchjanya (@epanchjanya) August 28, 2023
अल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज कराए गए एफआईआर में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि 25 अगस्त को नेहा पब्लिक स्कूल खुब्बापुर प्रकरण में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दर्ज कराई गई याचिका में कहा गया है कि हमारे संज्ञान में आया है, अल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने वीडियो में पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर की। यह किशोर न्याय अधिनियम के तहत बालक के अधिकारों का हनन है।
दर्ज कराई गई एफआईआर में अनुरोध किया गया है कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। यह प्राथमिकी मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर निवासी विष्णु दत्त पुत्र सत्यपाल की ओर से दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
स्रोत : नवभारत टाइम्स