आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग, 4 गिरफ्तार
प्रयागराज में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बीच सड़क पर घेरकर उसे पटरे से तब तक पीटा, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। वह आधे घंटे सड़क पर तड़पता रहा। पास में जमीन पर बदहवास पड़ी बहन सभी से बचाने की मांग करती रही, लेकिन लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। 4 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनमें ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ भी है, जिसकी तलाश की जा रही है।
रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले ही इस बहन के भाई सत्यम शर्मा को पीट पीट कर मार दिया गया।
इस बहन के आँसुओ ने अंदर तक तोड़ दिया है।
लेकिन मरने वाला हिंदू है इसलिए चारों तरफ़ सन्नाटा है। https://t.co/A5byv4CbK5 pic.twitter.com/MO766Y7NHI
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) August 29, 2023
किसी ने हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। थोड़ी देर में छात्र की सांसें थम गई। वारदात सोमवार दोपहर की खीरी चौराहे की है। हमलावर अल्पसंख्यक समुदाय से होने के कारण हजारों की संख्या में वहां लोग जुट गए हैं। सोमवार देर रात तक प्रदर्शन के बाद मंगलवार को फिर भीड़ उग्र हो गई।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सभी आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीएम संजय खत्री आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, छात्र के हत्यारोपी खीरी ग्राम सभा के प्रधान मोहम्मद यूसुफ समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में भारी विरोध और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या के सभी 5 आरोपियों को पकड़ लिया है। इनमें 3 नाबालिग बताए जा रहे हैं। वहीं, कमिश्नर ने लापरवाही में एसओ नवीन कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
मृतक छात्र का नाम सत्यम शर्मा (16) है। वह पुरादलू गांव का रहने वाला था। सत्यम परमानंद इंटर कॉलेज में 10वीं में पढ़ता था। उसके चाचा की बेटी भी इसी स्कूल में 10वीं में पढ़ती है। बहन ने बताया, ”सोमवार को स्कूल बंद होने पर हम दोनों घर जा रहे थे। जैसी ही तुर्कपुरवा मोहल्ले में पहुंचे कि तभी इसी गांव के और हमारे स्कूल में पढ़ने वाले धर्मांध छात्रों ने हमारा हाथ पकड़ लिया। हमें खींचने का प्रयास करने लगे।
छात्रा ने कहा, ”मैं चिल्लाई तो भाई सत्यम धर्मांध युवकों से भिड़ गया। इसके बाद सत्यम पर सभी हमलावर हो गए। पटरे से उसे तब तक मारा जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गया। वह लहूलुहान हो गया था। मैं चिल्लाती रही, पर कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले।”
छात्रा ने कहा- सत्यम सड़क पर पड़ा तड़पता रहा और मैं असहाय खड़ी चीखती रही। सूचना पर परिजन भी थोड़ी देर में पहुंच गए। सत्यम को लेकर प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय लेकर भागे। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’
सत्यम की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक मुकदमा लेखपाल के साथ मारपीट का भी पुलिस ने दर्ज किया था। वह अपनी दबंगई के लिए क्षेत्र में जाना जाता है। जिन युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की को प्रधान के घर से ही ताल्लुक रखते हैं।
स्रोत : भास्कर