‘धर्मरक्षक संस्था’की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र विचार मंथन’ कार्यक्रम मनाया गया
भोपाल (मध्यप्रदेश) – आज राष्ट्र एवं सनातन धर्म के विरोध में षड्यंत्र चल रहा है । अपने त्योहार एवं उत्सवों के पीछे का शास्त्र न समझने से उनके विरोध में दुष्प्रचार सफल होते हैं और युवा पीढी सनातन धर्म से दूर जाती है । यह स्थिति बदलने के लिए धर्मशिक्षा होना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्यों के समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने किया । आगे वे बोले, ‘हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम से खडी की जा रही राष्ट्र्रविरोधी अर्थव्यवस्थ का विरोध करना चाहिए ।’
धर्म रक्षक संस्था की ओर से प्रतिवर्ष समान इस वर्ष भी मध्यप्रदेश के बैरागढस्थित श्री काली मंदिर परिसर में आयोजित किए हुए ‘हिन्दू राष्ट्र विचार मंथन’ कार्यक्रम में वे बोल रहे थे ।
साध्वी सरस्वतीदीदी एवं प्रा. कुसुमलता केडिया के हस्तों दीपप्रज्वलन कर, इस एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर श्री. रामेश्वर मिश्रा, श्री. रघुनंदन शर्मा, संगीत वर्मा, श्री. अभय पंडित ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । ‘भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए मध्यप्रदेश के अनेक हिन्दुत्ववादी संगठनों के नेताओं ने विचारमंथन कार्यक्रम में सहभाग लिया और सभी ने भारत को हिन्दू राष्ट्र्र बनाने की शपथ ली’, ऐसी जानकारी ‘धर्मरक्षक संस्था’के संस्थापक विनोद यादव ने दी ।