कोलकाता के आचार्य जगदीशचंद्र बोस महाविद्यालय विद्यार्थियों से लिखवा रहा है प्रतिज्ञापत्र !
बोस महाविद्यालय का अभिनंदनीय निर्णय ! ऐसा निर्णय प्रत्येक महाविद्यालय को लेना चाहिए ! इसके लिए अभिभावकों को आग्रही भूमिका लेनी होगी ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
कोलकाता (बंगाल) – कोलकाता के आचार्य जगदीशचंद्र बोस महाविद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष अभ्यासक्रम के लिए प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों को उनकी प्रवेश अर्ज (एडमीशन फॉर्म) के साथ एक प्रतिज्ञापत्र भी दिया गया है । इसमें ‘आचार्य जगदीशचंद्र बोस महाविद्यालय में प्रवेश लेने के उपरांत कभी भी महाविद्यालय के प्रांगण में फटी जीन्स नहीं पहनेंगे । आक्षेपार्ह कपडे नहीं परिधान करेंगे । महाविद्यालय के परिसर में नियमानुसार जिन वस्त्रों की अनुमति दी गई है, हमारा पहनावा वैसा ही होगा ’, ऐसा लिखितस्वरूप में दिया है । इस प्रतिज्ञापत्र कर विद्यांर्थियों को अपने हस्ताक्षर कर प्रवेश अर्ज के साथ उसे जोडना बंधनकारक है ।
This college in India's Kolkata city is banning torn jeanshttps://t.co/V4pqm9FIwh
— WION (@WIONews) August 31, 2023
नियमों का पालन करना ही होगा ! – प्राचार्या
इस विषय में महाविद्यालय की प्राचार्या पूर्णा चंद्रा मैती ने कहा कि गत वर्ष भी हमने इसप्रकार की मार्गदर्शक सूचनाएं निकाली थीं; परंतु तब भी कुछ विद्यार्थी महाविद्यालय में फटी जीन्स पहनकर आते थे । इसीलिए इस वर्ष हम प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों से यह प्रतिज्ञापत्र लिखवा रहे हैं । महाविद्यालय के बाहर विद्यार्थी जैसे चाहें वैसे कपडे पहनें । महाविद्यालय के परिसर में उन्हें अनुशासन एवं नियमों का पालन करना ही होगा ।
स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात