Menu Close

नूंह हिंसा का मारस्टरमाइंड वसीम गिरफ्तार, मंदिर और साइबर थाने पर हमले का किया था नेतृत्व

नूंह – हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को झंडा चौक, अडबर चौक, नल्हड़ मन्दिर रोड़ और थाना साइबर क्राइम नूंह में तोड़फोड़ और आगजनी के आरोपी वसीम उर्फ टीटा निवासी फिरोजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है। वसीम पर आरोप है कि उसने नलहड़ मंदिर और साइबर थाने पर हमला करने वाली भीड़ का नेतृत्व किया था।

पेशे से भारी वाहन ड्राइवर पूछताछ में वसीम ने ‘0011’ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप की भी जानकारी दी है जिसे बजरंग दल वालों पर हमले की तैयारी के लिए बनाया गया था। हमलावरों ने साइबर थाने को उड़ाने की भी साजिश रची थी। वसीम ने ही वह बस भी लूटी थी जिससे साइबर थाना पर आक्रमण किया गया था।

नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 अगस्त को निरीक्षक अमित, प्रभारी अपराध शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि वसीम उर्फ टीटा पुत्र महमूदा उर्फ अफीमी गांव फिरोजपुर नमक अपने भाई के साथ अपने गांव फिरोजपुर नमक आ रहा है। सूचना पर अपराध शाखा नूंह की टीम ने वसीम उर्फ टिटा को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर नूंह में केस दर्ज किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात में शामिल होने की बात कबूली है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

31 जुलाई को हुई थी हिंसा

नूहं में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हिंसा हुई थी। इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई थी। ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव हुआ था। इस दौरान गोलियां भी चलीं थी। हिंसा के गुरुग्राम, नूंह, सोनीपत में धारा 144 लगानी पड़ी थी। फिलहाल, पूरे मामले में 300 के करीब लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 60 केस दर्ज किए गए हैं।

स्रोत : हिन्दी न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *