Menu Close

तेलंगाना : छोटी बहन ने अपने प्रेमी शेख सुल्तान के साथ मिलकर की दीप्ति की हत्या

प्रेमी के परिजनों के कहने पर नकदी-जेवर चोरी की रची साजिश, फिर साथ भागने की थी योजना

हैदराबाद में इंजीनियर दीप्ति की हत्या बहन और उसके बॉयफ्रेंड शेख ने की

तेलंगाना के जगित्याल में इंजीनियर बांका दीप्ति की हत्या की वारदात का खुलासा हो गया है। इस मामले में ‘लव जिहाद’ एंगल सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दीप्ति की हत्या के मामले में उसकी छोटी बहन चंदाना और उसके प्रेमी उमर शेख सुल्तान और उसके परिजनों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने दीप्ति की बहन को इस बात के लिए तैयार किया कि वो घर से नकदी और जेवर लेकर भाग आए और आराम से उमर शेख सुल्तान के साथ निकाह करके जिंदगी जिए, लेकिन दीप्ति को चोरी का पता चल गया था।

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना राज्य के जगित्याल जिला स्थित कोरटला में बांका दीप्ति अपने घर में ही मृत पाई गई थी। दीप्ति की हत्या 29 अगस्त को हुई थी। अब पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दीप्ति की छोटी बहन चंदाना और उसका प्रेमी उमर शेख सुल्तान शामिल हैं।

जगित्याल एसपी ए भास्कर ने बताया कि चंदाना ने भी हैदराबाद स्थित एक निजी कॉलेज से बी.टेक किया था। उसका उसी के साथ पढने वाले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर निवासी उमर शेख सुल्तान के साथ प्रेम संबंध हो गया था। सुल्तान हैदराबाद में ही रहता है। वो चंदाना से मिलने कोरटला आता रहता था।

एसपी भास्कर के मुताबिक, 19 अगस्त को दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसमें चंदाना ने कहा था कि शादी होनी मुश्किल है। माता-पिता इसके लिए राजी नहीं होगे। इसके बाद उमर की अम्मी आलिया महबूब, उसकी बहन फातिमा और उसके दोस्त हाफिज ने चंदाना से बातचीत की और उसे भागने के लिए तैयार किया।

इसके दो दिन बाद चंदाना ने उमर शेख को जानकारी दी कि घर में काफी नकदी और जेवर मौजूद है। फिर उन लोगों ने चोरी की योजना बनाई। फिर चंदाना ने बहन दीप्ति को 28 की रात खूब शराब पिलाई और जब वो सो गई तो उमर शेख को घर में बुला लिया। दोनों चोरी करने ही वाले थे कि दीप्ति की आंख खुल गई, जो दीप्ति के लिए जानलेवा साबित हुई।

चोरी करते रंगे हाथों पकड़े जाने पर चंदाना और उमर ने दीप्ति का मुंह प्लास्टर से बांध दिया और उसके हाथों को दुपट्टे से बांध दिया। सांस रुकने से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उन्होंने प्लास्टर और दुपट्टा हटा दिया ताकि ऐसा लगे कि वह शराब पीने के बाद मर गई थी। वे सोने और नकदी के साथ भाग गए। हालांकि, पुलिस ने महज तीन दिनों के भीतर उमर और चंदाना को महाराष्ट्र भागते समय निजामाबाद जिले के अरमूर-बाल्कोंडा के बीच एक ढाबे में पकड़ लिया। इसके बाद उमर शेख की अम्मी, बहन और दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

स्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *