तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताते हुए इसे खत्म करने की बात की थी। सनातन धर्म को लेकर की गई उनकी टिप्पणी की जमकर आलोचना हो रही है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर पलटवार किया है।
सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन के दिए विवादास्पद बयान के बाद राजनीति चरम पर है। इस मामले पर पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस मामले पर सही से जवाब देना चाहिए।#PMModi #UdaynidhiStalin https://t.co/u8DVQxe1ty
— India TV (@indiatvnews) September 6, 2023
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए PM मोदी ने कहा कि ‘उचित जवाब देने की जरूरत है।’ साथ ही उन्होंने मंत्रियों को ‘India बनाम भारत’ वाले विवाद पर बोलने से भी मना किया और सलाह दी कि जो अधिकृत हैं वही बयान दें। प्रधानमंत्री ने सलाह दी कि इतिहास में न जाएँ, बल्कि जो संविधान में है उसी से डटे रहें।
स्रोत : इंडिया डॉट कॉम