चिपळूण – ‘हलालमुक्त भारत अभियान’की पृष्ठभूमि पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे का रत्नागिरी जिला दौरा शुरू है । इस दौरे के अंतर्गत चिपळूण में सार्वजनिक (जाहिर) व्याख्यान के उपरांत सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने हलाल प्रमाणपत्र एवं अर्थव्यवस्था की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ‘हलालमुक्त गणेशोत्सव’ अभियान का चिपळूण से प्रारंभ करने का संकल्प किया है। इस दृष्टि से चिपळूण में पत्रकारों को जानकारी देने के लिए शहर के ‘वीर सावरकर सभागृह’मेें पत्रकार परिषद आयोजित की गई । इस अवसर पर श्री. रमेश शिंदे, चिपळूण के मनसा के शहराध्यक्ष अभिनव भुरण, भाजपा के जिला प्रधान सचिव रामदास राणे, शहराध्यक्ष आशीष खातू, विश्व हिन्दू परिषद के पराग ओक, समिति के श्री. सुरेश शिंदे, खेड के श्री गोपाळ कृष्ण मंदिर के विश्वस्त रमेश कांजी नंदा उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री. रमेश शिंदे ने पत्रकारों को हलाल अर्थव्यवस्था के दुष्परिणाम बताए । उसके साथ ही हलाल अर्थव्यवस्था रोकने की उपाययोजना भी बताई ।
रमेश शिंदे बोले,
१. गत कुछ समय से भारत में जानबूझकर ‘हलाल’ उत्पादों की मांग की जा रही है, इसलिए हिन्दू व्यापारियों को व्यवसाय करने के लिए ‘हलाल प्रमाणपत्र’ देना पडता है ।
२. पहले ‘हलाल’, यह संकल्पना केवल मांसाहारी पदार्थों एवं इस्लामी देशों के निर्यात तक ही मर्यादित थी । अब तो भारत में चीनी, तेल, चॉकलेट, मिठाई, सौंदर्यप्रसाधन, औषधियां आदि विविध उत्पाद भी ‘हलाल सर्टिफाइड’ होने लगे हैं ।
३. भारत सरकार के अधिकृत ‘भारतीय अन्न सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण’ (FSSAI) और ‘अन्न एवं औषध प्रशासन’ (FDA) , इन संस्थाओं द्वारा उत्पादों का प्रमाणीकरण होने पर अन्य किसी ‘हलाल’ प्रमाणीकरण की आवश्यकता ही क्या है ?
४. आज ‘मैकडोनाल्ड’, ‘के.एफ्.सी.’, ‘बर्गर किंग’ ‘पिज्जा हट’ जैसे नामी प्रतिष्ठान हिन्दू, जैन, सिक्ख जैसे गैर-मुसलमान समाज को अंधाधुंध ‘हलाल’ खाद्यपदार्थ बेंच रहे हैं । भारत के १५ प्रतिशत मुसलमान समाज के लिए ८० प्रतिशत हिन्दू समाज पर हलाल उत्पादों की सख्ती क्यों ?
निजी इस्लामी संस्थाओं को ‘हलाल प्रमाणपत्र’की अनुमति न दी जाए ! – @Ramesh_hjs, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
भारत में सरकार की ‘FSSAI’ एवं ‘FDA’ जैसे खाद्यपदार्थाें का प्रमाणीकरण करनेवाली सरकारी संस्थाओं के होते हुए #Halal के नाम पर समांतर इस्लाम धर्म पर आधारीत… pic.twitter.com/ngenL5UAfP
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) August 27, 2023
क्षणिकाएं
१. मनसा के शहराध्यक्ष अभिनव भुरण ने कहा कि वे चिपळूण में सभी व्यापारियों एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की शीघ्र से शीघ्र बैठक लेकर इस संदर्भ में अगली कृति का नियोजन करनेवाले हैं ।
२. भाजपा के जिला प्रधान सचिव रामदास राणे ने कहा, ‘हलालमुक्त गणेशोत्सव’ अभियान को हमारा सहयोग रहेगा ।’
३. पत्रकारों ने इस अभियान के संदर्भ में प्रश्नोत्तर कर अपनी शंकाओं का समाधान करवाया । इसके साथ ही ‘हलालमुक्त भारत’ इस अभियान के संदर्भ में समझकर लिया ।
‘हलाल’ प्रमाणपत्र क्या है ?
इस्लामनुसार ‘हलाल’ अर्थात वह जो वैध है । पहले ‘हलाल’ केवल मांस तक ही मर्यादित था; परंतु अब धर्माधों ने उनकी अपनी स्वतंत्र अर्थव्यवस्था खडी करने के उद्देश्य से गृहसंस्था, औषधियां, सौंदर्यप्रसाधन आदि विविध बातों को ‘हलाल’ प्रमाणपत्र अर्थात ‘वह जो इस्लामनुसार प्रमाणित है’, ऐसे आशय का प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य कर दिया है । उसके लिए कुछ इस्लामी संगठन कार्यरत हैं । उनके द्वारा संमत किए गए प्रमाणपत्र को ‘हलाल’ प्रमाणपत्र कहा जाता है । देश में समांतर इस्लामी अर्थव्यवस्था खडी कर प्रचलित अर्थव्यवस्था को जर्जर करने के लिए धर्मांधों द्वारा ‘हलाल’ प्रमाणपत्र के माध्यम से रचा गया यह षडयंत्र है।