तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए भद्दे बयान के बाद डीएमके के एक और नेता ने विवादित बयान दिया है। डीएमके सांसद ए राजा ने कहा कि, ‘सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और HIV से भी ज्यादा घातक है।’ ए राजा ने इसपर बोलते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि सनातन धर्म की रक्षा करो और उसका पालन करो। अगर वो सनातन धर्म का पालन करते तो वे इतनी बार विदेश नहीं जाते।
⚠️ After Stalin, now A Raja compares Sanatan Dharma to diseases like leprosy and HIV.
Such infections still have effective treatments, but these anti-Hindu elements seem to be metastasizing into an incurable cancer. #ArrestARaja #Arrest_Udayanidhi pic.twitter.com/EKsxcgzC2Y
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 7, 2023
ए राजा ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा। ए राजा ने आगे कहा, ‘आज मंत्रिमंडल के लोगों को बुलाकर सनातन धर्म के प्रचार की बात कह रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को चुनौती दी है कि अगर सनातन के बारे में जानना है और यदि बहस करना है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। दिल्ली में आप 1 करोड़ लोगों की भीड़ बुलाइए। आपके शंकराचार्य को भी मंच पर बिठाइये। आप अपने साथ सारे तीर-कमान, भाला, तलवार लेकर आईए और मैं सिर्फ अंबेडकर और पेरियार की किताब लेकर आऊंगा।’
स्रोत : इंडिया टीवी