भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनियाभर के दिग्गज नेता भारत पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस सप्ताह के अंत में भारत पहुंचेंगे। इन सबके बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारत और अपने संबंधों पर बात की है।
ऋषि सुनक ने कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है। यूके के पीएम सुनक ने पीटीआई से कहा ‘मेरी पत्नी भारतीय हैं और एक गौरवान्वित हिंदू होने के नाते, मेरा भारत और भारत के लोगों से हमेशा जुड़ाव रहेगा। मुझे अपने सास-ससुर और उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।
UK PM Sunak to PTI: My wife is Indian and being a proud Hindu, I will always have a connection to India and people of India
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2023
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि, भारत की विविधता दुनियाभर के लिए एक बड़ा पैगाम है। 2023 भारत के लिए बड़ा साल है। भारत को इस तरह का वैश्विक नेतृत्व दिखाते हुए देखना अद्भुत है। भारत के लिए यह सही समय है जब उसे जी20 की अध्यक्षता मिली है। उन्होंने कहा कि भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था होने की राह पर है। खालिस्तान आतंकियों पर उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादियों पर हम और भारत मिलकर काम कर रहे हैं। ब्रिटेन में कट्टरवाद का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है।
स्रोत : लेटेस्ट एलवाय