पटना : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा हिन्दू धर्म पर दिए गए बयान पर विरोध जारी है। अब बिहार के लोकप्रिय यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने इस सिलसिले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने उदयनिधि स्टालिन पर राष्ट्र्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) यानी NSA लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री के बेटे को भी वही सजा मिलनी चाहिए जो भारत के आम नागरिक की गलती पर न्यायालय देती है।
Youtuber Manish Kashyap's mother writes emotional letter to President Murmu-
If because of my son a situation of conflict arose in two states, then due to the statement of Udhayanidhi Stalin, a situation of conflict could have arisen in the entire country, then why is he not… pic.twitter.com/PMqYuHKgQf
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 7, 2023
राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने कहा कि, उनके बेटे ने तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों की स्थिति पर सवाल उठाए थे। उसकी इतनी सी गलती के लिए दोनों प्रदेशों की सरकारों ने मिलकर उसपर NSA लगा दिया। उन्होंने कहा कि एक, ‘‘मुख्यमंत्री का बेटा उदयनिधि स्टालिन जो तमिलनाडु में मंत्री है, उनके बयान पर तो पूरे देश में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती थी। फिर उनपर NSA लगाकर उन्हें जेल में क्यों नहीं डाला जा रहा है?’’
वही इसके साथ ही मधु देवी ने अपने बेटे मनीष कश्यप के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों के साथ जो हुआ था, उसकी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी से जांच की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को जानबूझकर फंसाया गया है। उसने फरवरी 2023 में तमिलनाडु से ही वायरल हुए वीडियो पर स्टोरी की थी। इन वीडियो को चैनलों ने टेलीविज़न पर दिखाया, बिहार के बड़े नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी। लेकिन एक माह पश्चात् जब मनीष कश्यप ने इस पर सरकार से सवाल किया तो उसके खिलाफ 6 FIR दर्ज कर दी।
स्रोत : न्यूज ट्रैक लाइव