सातारा – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री पंचपाळी हौद, दुर्गा माता मंदिर में गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में सातारा शहर एवं पंचक्रोशी के गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हेमंत सोनवणे, श्रीमती रूपा महाडिक एवं श्रीमती भक्ति डाफळे ने उपस्थितों को संबोधित किया ।
राष्ट्र एवं धर्म रक्षा का उत्तरदायित्व गणेशोत्सव मंडलों का है ! – हेमंत सोनवणे
उपस्थितों को संबोधित करते हुए श्री. हेमंत सोनवणे बोले, ‘‘वर्तमान में लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मपरिवर्तन, हिन्दुओं की धार्मिक भावना पैरों तले रौंदनेवाली अनेक बातें हो रही हैं । राष्ट्र एवं धर्म रक्षा का उत्तरदायित्व धर्मप्रेमी गणेशोत्सव मंडलों का है । हिन्दू जनजागृति समिति गत २० वर्षों से भी अधिक समय से प्रबोधन कर रही है कि “आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं ?’’ इस कार्य में सम्मिलित होने के लिए अपने क्षेत्र के, गांव के, गली के गणेशोत्सव मंडलों में प्रवचन, राष्ट्रपुरुष एवं क्रांतिकारियों के चित्रों के प्रदर्शन, बैठकें इत्यादि आयोजित कर सकते हैं । इसके साथ ही पथनाट्य एवं झांकियों के माध्यम से लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतर आदि की दाहकता समाज तक पहुंचा सकते हैं । इस अवसर पर श्रीमती रूपा महाडिक ने बैठक का उद्देश्य बताया और श्रीमती भक्ति डाफळे ने महिलाओं की बढती असुरक्षितता, लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू बहनों पर होनेवाला अन्याय एवं अत्याचारों के विषय में उपस्थितों को जानकारी दी |