Menu Close

बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर याद‍व ने पैगंबर मोहम्मद को बताया ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’

पिछले कई महीनों से विवादों में रहने वाले बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का अब एक और नया विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा है। शिक्षा मंत्री ने यह बयान नालंदा में दिया है। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, जन्माष्टमी के मौके पर चंद्रशेखर नालंदा के हिलसा में बाबा अभय नाथ धाम परिसर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे और इसी दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया। अपने बयान में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि ”जब शैतानियत बढ़ गई, दुनिया में ईमान खत्म हो गया, बेईमान और शैतान जारी हो गए, तो मध्य एशिया के इलाके में प्रभु ने परमात्मा ने एक शानदार पुरखा, प्रोफेट, मर्यादा पुरुषोत्तम जो भी कहे मोहम्मद साहब को पैदा किया। इस्लाम आया ईमान लाने के लिए, इस्लाम आया बेईमानी के खिलाफ, इस्लाम आया शैतानी के खिलाफ, मगर बेईमानी वाला भी खुद को मुसलमान कहता हो तो उसकी अनुमती कुरान नहीं देती”।

चंद्रशेखर ने जैसे ही पैगंबर मोहम्मद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम से करने पर उधर भाजपा ने आपत्ति जताई। भाजपा ने लालू पर धर्म और जाति के नाम पर उन्माद फैलाकर वोट बटोरने का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा “शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर दिमागी बीमारी के शिकार हो गए हैं। आरजेडी ना हिंदू की है ना मुसलमान की बल्कि केवल एक परिवार की है। चंद्रशेखर कभी हिंदुओं को कुछ बोलते हैं तो कभी मुसलमानों को। कभी रामायण पर टिप्पणी करता है तो कभी मोहम्मद साहब के बारे में बोलता है। यह लोग धर्म और जाति के नाम पर लड़ा कर वोट की राजनीति करते हैं और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।”

स्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *