Menu Close

दाऊद ने ‘राहुल’ बन दलित लडकी से मंदिर में की शादी, बेटी के जन्म के बाद मारपीट

अब मुस्लिम बनने का दबाव तथा जान से मारने की धमकी भी

प्रतीकात्मक चित्र

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। यहाँ एक हिन्दू धर्म की दलित महिला ने दाऊद नाम के युवक पर हिन्दू नाम से खुद को प्रेम के जाल में फँसाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, शादी के बाद न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की गई बल्कि दाऊद ने उस पर इस्लाम कबूलने का भी दबाव बनाया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जाँच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (९ सितंबर, २०२३) को पीड़िता जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँची। यहाँ उसने शिकायत देते हुए खुद को अम्बेडकरनगर के ही मालीपुर थाना क्षेत्र की निवासी बताया। पीड़िता के मुताबिक, उसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले गाँव मिर्जापुर कोड़रा का दाऊद उसे लगभग ३ वर्ष पूर्व मिला था। यह मुलाकात फोन पर हुई बातचीत से शुरू हुई थी। तब पीड़िता के बार-बार मना करने पर भी दाऊद उसे फोन करता रहा।

मुलाकात के दौरान दाऊद ने अपना नाम ‘राहुल’ बताया था। बातचीत का सिलसिला चल पड़ा और इस दौरान ‘राहुल’ बने दाऊद ने पीड़िता को प्यार के जाल में फँसा लिया। मालीपुर के ही एक मंदिर में दाऊद ने पीड़िता से हिन्दू विधि-विधान से शादी भी कर ली।

बताया जा रहा है कि शादी बाद आरोपित लड़की को ले कर अकबरपुर चला गया। यहाँ एक किराए के मकान में वो पीड़िता को ले कर साथ रहा। इस बीच महिला ने एक बच्ची को भी जन्म दिया। फिलहाल बेटी की उम्र लगभग २ वर्ष है। शिकायत में पीड़िता ने आगे बताया कि नवंबर २०२२ से आरोपित उसके साथ मारपीट करने लगा। एक दिन आरोपित ने पीड़िता का फोन भी छीन लिया। यहाँ से वो पीड़िता को अपने साथ अपने गाँव ले गया। शिकायत में बताया गया है कि तब पहली बार पीड़िता को आरोपित के मुस्लिम होने का शक हुआ।

पीड़िता का कहना है कि आरोपित के घर वाले इस्लामी तौर-तरीके अपना रहे थे जहाँ से उसे राहुल के दाऊद होने का पता चला। इसी के बाद पीड़िता को इस्लाम कबूलने का दबाव दिया जाने लगा। शिकायत में बताया गया है कि धर्मांतरण न करने पर उसे न सिर्फ मारा-पीटा जाने लगा बल्कि जान से मारने की धमकियाँ भी दी जाने लगी। दाऊद और उसके परिवार के चंगुल से किसी तरह बच कर निकली महिला ने जिले के पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाने को जाँच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *