एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान की गहमागहमी के बीच पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का करीब 1 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि शोएब ने स्पोर्ट्स क्रीड़ा के साथ इंटरव्यू में कई विवादास्पद दावे किए थे। जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि वे सचिन तेंदुलकर को चोट पहुंचाना चाहते थे। बाद में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी ऐसा किया था।
What if @shoaib100mph wanted to k!ll @sachin_rt with bouncers aiming his head? Let’s play cricket @BCCI. Cricket is beyond boundaries for Indians.pic.twitter.com/rkQ2S7mlvf
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) September 10, 2023
शोएब अख्तर का वायरल वीडियो
भारत-पाकिस्तान के मैच के दिन बीते 10 सितंबर को शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें उन्हें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को जान-बूझकर चोट पहुंचाने की कोशिश के बारे में शेखी बघारते सुना गया। वे वीडियो में साफ कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं यह खुलासा करना चाहता हूं कि मैं वास्तव में उस मैच में सचिन को चोट पहुंचाना चाहता था। मैंने उस मैच में किसी भी कीमत पर सचिन को चोट पहुंचाने की ठान ली थी और मैं इस पर कायम रहा। हालांकि इंजमाम-उल-हक ने मुझे विकेट के सामने गेंदबाजी करने के लिए कहा था। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने गैर पेशेवर व्यवहार को खुद ही कबूल किया।
सचिन के हेलमेट पर किया था वार
पाक के पूर्व क्रिकेटर इस पर बिना किसी पछतावे के कहते दिखे कि मैंने चोट पहुंचाने के लिए है जानबूझकर उनके हेलमेट पर अटैक किया और यहां तक कि सोचा कि वह (सचिन) मर जाएंगे। जब मैंने रीप्ले देखा और लगा कि गेंद उनके माथे पर लगी थी। फिर मैंने उन्हें दोबारा भी घायल करने की कोशिश की थी। यह घटना 2006 के भारत-पाकिस्तान तीसरे टेस्ट मैच की है। जबकि शोएब ने यह खुलासा 2022 को एक इंटरव्यू के दौरान किया।
धोनी के साथ भी ऐसा ही किया
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि उन्होंने फैसलाबाद में धोनी के साथ भी ऐसा ही किया, तब उस पर बीमर डाला था। लेकिन कह सकता हूं कि धोनी बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और मैं उनका रेस्पेक्ट करता हूं। उसने मेरी बॉलिंग पर कुछ रन बनाए थे, जिससे मैं गुस्सा हो गया था।
स्रोत: asianetnews