Menu Close

सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए ‘ इंडिया ‘ गठबंधन की स्थापना की गई है – शिक्षा मंत्री के.पोनमुडी, तमिलनाडु

तमिलनाडु द्रमुक के नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी ने ‘इंडिया’ गठबंधन का वास्तविक उद्देश्य सामने लाया !

चेन्नई (तमिलनाडु) – देश में विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करने के एकमात्र उद्देश्य से बनाया गया है । तमिलनाडु में द्रमुक की सरकार में शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी ने, ऐसा स्पष्ट कहा है । सनातन निर्मूलन सभा में वे ऐसा बोल रहे थे ।  इस वक्तव्य पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘जो मन में था वही शब्दों में व्यक्त हो गया´।

पोनमुडी ने आगे कहा कि, ‘इंडिया’ गठबंधन का उद्देश्य सनातन धर्म के सिद्धांतों के विरुद्ध संघर्ष करना है । इस गठबंधन में सम्मिलित दलों में सहमति हो सकती है; किंतु इनमें से २६ दल सनातन धर्म के विरुद्ध लडाई के लिए संगठित हैं । जब सनातन धर्म को नष्ट करने की बात आती है, तब हम सभी एक सूत्र पर सहमत होते हैं । हम सभी एक ही सिद्धांत की अपेक्षा करते हैं, समानता, सामाजिक न्याय, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा तथा लैंगिक समानता । हमारी द्रविड नीति के कारण ही राज्य में महिलाओं को आरक्षण मिला है । इससे पूर्व महिलाओं को घर में बंद रखा जाता था ।

पोनमुडी ने किया दलितों का अपमान !

भाषण के समय पोनमुडी ने दर्शकों से पूछा, ‘इस गांव का सरपंच कौन है ? ये अम्मा जो दलित समुदाय से हैं, अनुसूचित जाति से हैं ।’ उन्होंने इस महिला की ओर अपमानजनक दृष्टि से देखते हुए पूछा, क्या आप दलित हैं ? क्या आप अनुसूचित जाति से हैं ? पोनमुडी के भाषण पर यहां उपस्थित लोगों ने तीव्र संताप व्यक्त किया । दलित कार्यकर्ता शालिनी मारिया लॉरेंस ने इस संबंध में ट्वीट किया तथा कहा कि पोनमुडी को इस अपमान के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *