Menu Close

गोवा में वर्कशॉप के बहाने हिन्दू छात्रों को ले गए मस्जिद, छात्राओं को पहनाया हिजाब

विरोध के बाद प्रिंसिपल निलंबित

गोवा के वास्को क्षेत्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने निकलकर आई है। यहां के केशव स्मृति हायर सेकेंडरी ‍विद्यालय, दाबोलीम के प्रिंसिपल शंकर गांवकर वर्कशॉप के बहाने कथित तौर पर छात्रों को मस्जिद में ले गए और वहां धार्मिक रीति-रिवाज भी करवाए। इस घटना का खुलासा होते ही भारी विरोध होने लगा जिसके बाद ‍विद्यालय प्रबंधन ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों को स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (एसआईओ) ने सामुदायिक कार्यक्रम के तहत शनिवार को मस्जिद दौरे के लिए आमंत्रित किया था। प्रिंसिपल छात्रों को पास की मस्जिद में ले गए। लेकिन यहां लड़कियों को पारंपरिक मुस्लिम हिजाब पहने देखा गया और लड़कों को मस्जिद में प्रवेश करने से पहले खुद को साफ करने के इरादे से चेहरा, हाथ और पैर धोने की रस्म वजू करते देखा गया। इस मामले के बाहर आते ही छात्रों के माता-पिता नाराज हो गए।

घटना का विरोध

‍विद्यालय में हुई इस घटना का काफी विरोध हुआ। विहिप नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए प्रिंसिपल को तत्काल निलंबित करने की मांग की। उन्होंने पूछा कि जिस मस्जिद में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है, उसमें हिंदू लड़कियों को कैसे एंट्री की अनुमति दी गई? विहिप ने यह जानना चाहा कि ‍विद्यालय अधिकारियों ने एसआईओ के अनुरोध के आधार पर छात्रों को मस्जिद में जाने की अनुमति कैसे दी, वह भी उचित पूछताछ किए बिना?

‍विद्यालय को सूचना नहीं

केशव स्मृति ‍विद्यालय के अध्यक्ष पांडुरंग कोरगांवकर ने दावा किया कि ‍विद्यालय प्रबंधन को छात्रों द्वारा मस्जिद की यात्रा के दौरान अनुष्ठान करने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल शंकर गोयनकर को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही दौरे में शामिल शिक्षकों को भी मेमो जारी किया जाएगा। उनके मुताबिक, प्रिंसिपल अंतर-धार्मिक सांप्रदायिक सद्भाव के इरादे से छात्रों को मस्जिद में ले गए थे।

स्रोत : इंडिया टीवी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *