Menu Close

विद्यार्थियों, केवल परीक्षार्थी न बनकर खरे विद्यार्थी बनने का प्रयत्न करें – सद्गगुरु नीलेश सिंगबाळ, धर्मप्रचारक, हिन्दू जनजागृति समिति

मुजफ्फरपुर (बिहार) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन !

सद्गु्रु नीलेश सिंगबाळ का मार्गदर्शन सुनते हुए ‘एशियन स्कूल’के उपस्थित विद्यार्थी

मुजफ्फरपुर (बिहार) – वर्तमान में बहुतांश विद्यार्थी एक वर्ग से दूसरे वर्ग में जाने को ही अध्ययन समझते हैं । उनके लिए अध्ययन अर्थात पढाई की यही व्याख्या है । अज्ञान के कारण बच्चे विद्यार्थी होने के स्थान पर परीक्षार्थी बन रहे हैं । केवल परीक्षा उत्तीर्ण होना ही नहीं, अपितु बडे होने पर उससे मिले ज्ञान से ज्ञानदान करना, इसके साथ ही उस ज्ञान का राष्ट्र एवं धर्म के लिए उपयोग करना, यह अपना ध्येय होना चाहिए । विद्यार्थियों को केवल परीक्षार्थी न होकर खरा विद्यार्थी बनने का प्रयत्न करना चाहिए, ऐसा मार्गदर्शन हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ ने मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा के ‘एशियन स्कूल’के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में किया । इस उपक्रम का लाभ १५८ विद्यार्थियों ने लिया ।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘किसी भी विषय का अध्ययन किस समय करना है ? यह निर्धारित करने के लिए समय का नियोजन करना चाहिए । इससे समय व्यर्थ नहीं जाता । एकाग्रता एवं आत्मविश्वास बढे, इसके साथ ही पढाई अच्छी हो, इसके लिए पढाई शुरू करने से पहले श्री गणेश और माता सरस्वतीदेवी से प्रार्थना करनी चाहिए । नामजप और प्रार्थना करने से मन के विचारों की संख्या घटती है और मन पढाई पर केंद्रित होता है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *