Menu Close

श्रीरामचरितमानस में ‘पोटैशियम साइनाईड’ है – प्रा. चंद्रशेखर, शिक्षामंत्री, बिहार

बिहार के शिक्षामंत्री प्रा. चंद्रशेखर का अपमानजनक वक्तव्य !

पाटलीपुत्र (बिहार) – बिहार में जनता दल (संयुक्त) एवं राष्ट्रीय जनता दल की सरकार के शिक्षामंत्री प्रा. चंद्रशेखर ने श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की तुलना ‘पोटैशियम साईनाईड’ विष से की है । वे ‘हिन्दी दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में इस प्रकार का विष-वमन (जहर उगलना) कर रहे थे । चंद्रशेखर ने इससे पूर्व भी श्रीरामचरितमानस की आलोचना की थी । साथ ही एक कार्यक्रम में मुहम्मद पैगंबर को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ कहा था ।

प्रा. चंद्रशेखर ने कहा है, ‘श्रीरामचरितमानस में ‘पोटैशियम साईनाईड’ है तथा जब तक श्रीरामचरितमानस रहेगा, तब तक मैं उसका विरोध करता रहूंगा । यदि आप ५५ प्रकार के व्यंजन परोसते हैं एवं उसमें थोडा सा ‘पोटैशियम साइनाईड’ मिला दिया जाए, तो क्या आप भोजन कर सकेंगे ? मेरे वक्तव्य के कारण मेरी जिव्या काटने के लिए १० करोड रुपए का पुरस्कार घोषित किया जाएगा । यदि मेरी जिव्हा करोडों रुपए की है, तो गरदन कितने करोड रुपए की होगी ?

यदि प्रा. चंद्रशेखर को समस्या है, तो वे धर्मांतरण कर लें ! – भाजपा

भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रा. चंद्रशेखर के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ,‘प्रा. चंद्रशेखर श्रीरामचरितमानस पर निरंतर अनर्गल बकवास कर रहे हैं । क्या यह बकवास मुख्यमंत्री नितीश कुमार को सुनाई नहीं दे रही है ? नितीश कुमार निरंतर सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं । यदि उनके मंत्री को सनातन धर्म के विषय में समस्या है, तो वे धर्मांतरण कर सकते हैं ।

स्रोत : सनातन प्रभात हिन्दी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *