- मस्जिद से फेंके गए पत्थर
- ५ पुलिसवालों सहित ९ लोग घायल
- १७ धर्मांधों को बंदी बनाया
खेडा (गुजरात) – ठासरा भाग में राम चौक पर भगवान शिव के चलसमारोह के समय मस्जिद से की गई पत्थर बाजी में ५ पुलिस वालों सहित ९ लोग घायल हुए । इस प्रकरण में पुलिस ने १७ मुसलमानों को बंदी बनाया है । वर्तमान में वहां तनावपूर्ण शांति है । पत्थर बाजी का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । चलसमारोह मस्जिद के समीप पहुंचते ही मस्जिद की छत से पत्थर फेंकना आरम्भ हुआ । इस कारण भगदड हो गई।
गुजरात के खेड़ा में भीषण पत्थरबाजी, देखिये!
गुजरात के खेड़ा जिले में शिव यात्रा पर पथराव के बाद तनाव बढ़ गया है। पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च निकाला। अब तक 6 पत्थरबाजों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों समेत 6 लोग… pic.twitter.com/Xcb4vAHQAK
— News Tak (@newstakofficial) September 16, 2023
खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया के अनुसार, पारंपरिक शोभा यात्रा, हर साल श्रावण महीने के अंतिम दिन शिव मंदिर से आयोजित की जाती है। इस बार शोभा यात्रा में 700 से 800 भक्त शामिल थे। जब जुलूस तीन बत्ती इलाके में पहुंचा, तो असामाजिक तत्वों के एक समूह ने पत्थर और ईंटें फेंककर हमला कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के तत्काल हस्तक्षेप से व्यवस्था बहाल हो सकी। किसी भी अन्य अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है और शहर के भीतर तैनात किया गया है।
इस चलसमारोह को पुलिस की सुरक्षा होते हुए भी यह घटना हुई । पुलिस इस प्रकरण की अब जांच कर रही है । पत्थर फेंकने के लिए किसने भडकाया था , इसके लिए छत पर पत्थर किसने और कब लाकर रखे , आदि बातों की जांच की जा रही है ।
स्रोत : पंजाब केसरी