Menu Close

गुजरात में कट्टरपंथियों का आतंक: शिव मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा पर जिहादियों ने किया पथराव

  • मस्जिद से फेंके गए पत्थर
  • ५ पुलिसवालों सहित ९ लोग घायल
  • १७ धर्मांधों को बंदी बनाया

खेडा (गुजरात) – ठासरा भाग में राम चौक पर भगवान शिव के चलसमारोह के समय मस्जिद से की गई पत्थर बाजी में ५ पुलिस वालों सहित ९ लोग घायल हुए । इस प्रकरण में पुलिस ने १७ मुसलमानों को बंदी बनाया है । वर्तमान में वहां तनावपूर्ण शांति है । पत्थर बाजी का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । चलसमारोह मस्जिद के समीप पहुंचते ही मस्जिद की छत से पत्थर फेंकना आरम्भ हुआ । इस कारण भगदड हो गई।

खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया के अनुसार, पारंपरिक शोभा यात्रा, हर साल श्रावण महीने के अंतिम दिन शिव मंदिर से आयोजित की जाती है। इस बार शोभा यात्रा में 700 से 800 भक्त शामिल थे। जब जुलूस तीन बत्ती इलाके में पहुंचा, तो असामाजिक तत्वों के एक समूह ने पत्थर और ईंटें फेंककर हमला कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के तत्काल हस्तक्षेप से व्यवस्था बहाल हो सकी। किसी भी अन्य अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है और शहर के भीतर तैनात किया गया है।

इस चलसमारोह को पुलिस की सुरक्षा होते हुए भी यह घटना हुई । पुलिस इस प्रकरण की अब जांच कर रही है । पत्थर फेंकने के लिए किसने भडकाया था , इसके लिए छत पर पत्थर किसने और कब लाकर रखे , आदि बातों की जांच की जा रही है ।

स्रोत : पंजाब केसरी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *