तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले के एक सरकारी कॉलेज ने छात्रों को सनातन धर्म के खिलाफ बोलने के लिए एक कार्यशाला में बुलाया था। मामला प्रकाश में आया तो बवाल मच गया। भारी विरोध को देखते हुए कॉलेज को अपना आदेश वापस लेना पड़ा।
सनातन धर्म के खिलाफ कार्यशाला का आयोजन करने जा रहे इस कॉलेज का नाम तिरु. वी.आई. का. गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज है। कार्यशाला 15 सितंबर को पूर्व सीएम अरिग्नार अन्ना की जयंती के अवसर पर डीएमके द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में छात्रों के हिस्सा लेने के लिए 12-13 सितंबर को कॉलेज ने सर्कुलर जारी किया था। इसके चलते सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई तो कॉलेज ने 14 सितंबर को सर्कुलर वापस ले लिया।
Ghamandiya Alliance is now crossing Nazis in terms of open call for Hindu genocide
A government college in Tamil Nadu's Thiruvarur issued a circular, asking the students to prepare a speech about eradicating Sanatan Dharma
This is the reality of so called 'Mohabbat ki Dukan' pic.twitter.com/CDKIGxEi1b
— Keshav Soni (@ImKeshavSoni) September 15, 2023
इस बीच, भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कॉलेज और डीएमके की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का सदस्य DMK राज्य के भीतर हिंदूफोबिया को बढ़ावा दे रहा है।
“I.N.D.I.Alliance parties might have many differences with each other but what unites us is our 𝐡𝐚𝐭𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐨𝐰𝐚𝐫𝐝𝐬 𝐒𝐚𝐧𝐚𝐭𝐚𝐧 𝐃𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚.”
He is K. Ponmudy, Higher Education Minister of Tamil Nadu and DMK leader. The Ghamandiya alliance has declared a full-scale… https://t.co/AVnLIzzHJa pic.twitter.com/jOnKc2r618
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 11, 2023
राज्यवर्धन सिंह ने ट्वीट किया, “आई.एन.डी.आई.एलायंस के सदस्य डीएमके तमिलनाडु को हिंदूफोबिया का केंद्र बना रहे हैं। तमिलनाडु के तिरुवरुर में एक सरकारी कॉलेज ने एक परिपत्र जारी किया। इसमें छात्रों से सनातन धर्म को खत्म करने के बारे में भाषण तैयार करने के लिए कहा गया।”
स्रोत : एमएसएन