गोरखपुर के मानसरोवर रामलीला मैदान में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास व जनकल्याण के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि कानून संरक्षण के लिए है। लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास करने की इजाजत किसी को नहीं है। कानून सुरक्षा के लिए है, लेकिन यदि किसी ने बहन-बेटी के साथ छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहे होंगे। उसे यमराज के यहां भेजने से कोई रोक नहीं पाएगा। हमें सुरक्षा के बेहरीन वातावरण देना होगा। कानून संरक्षण के लिए है और कानून को बंधक बनाकर कोई किसी की सुरक्षा पर सेंध लगाने का प्रयास नहीं करें।
अगर हमारी बेटियों के सुरक्षा में कोई सेंध लगाएगा, अगले चौराहे पे उसका स्वागत स्वयं यमराज करेगा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 🔥 pic.twitter.com/of3eZ9fpWB
— Right Singh (@rightwingchora) September 18, 2023
स्रोत: abplive