बरेली (उत्तर प्रदेश) : पिछले दिनों आपने एक खबर सुनी होगी कि सरकारी बस को बीच रास्ते पर रोककर नमाज पढ़ी गई। इस मामले में बस के सहायक परिचालक और चालक को सस्पेंड किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद कंडेक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। अब बरेली के एक शिव मंदिर में मुस्लिम महिला के नमाज पढ़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में अब बरेली पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बरेली में "मुस्लिम महिला" ने “शिव मंदिर” में नमाज पढ़ कर मंदिर की 'पवित्रता' नष्ट की।
इस्लाम में “महिला” मस्जिद नहीं जा सकती, पर वह मंदिर की पवित्रता नष्ट कर सकती है, सब चुप भी रहेंगे।
अगर कोई हिन्दू जाकर “मस्जिद” में हनुमान चालीसा पढ़ देता, इस्लाम खतरे में सहित ना जाने क्या… pic.twitter.com/dI6KJx8a9K
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) September 17, 2023
शिव मंदिर में नमाज पढ़ने की वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा था। इस मामले में जिले के एसएसपी ने खुद ही कमान संभाली और घटना की जांच की जिम्मेदारी सर्किल ऑफिसर को दी। पुलिस ने जांच के बाद रविवार को सबिना, नजीरा नामक दो महिलाओं को हिरासत में लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें चमनशाह नामक एक मौलवी ने कहा था कि इस जगह पर नमाज पढ़ने से सभी दिक्कतें ठीक हो जाएंगी। इसके बाद उन्होंने यहां नमाज पढ़ने का फैसला किया।
थाना भुता #bareillypolice द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। #UPPolice pic.twitter.com/TccY6V1NqO
— Bareilly Police (@bareillypolice) September 17, 2023
इसके बाद पुलिस बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी चमनशाह मियां नामक मौलवी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बरेली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि केसरपुर ग्राम प्रधान के पति प्रेम सिंह से पुलिस को शिकायत मिली थी, इसके बाद कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की है।
स्रोत: indiatv