खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने भारतीय मूल के हिंदुओं से “हिंसा को बढ़ावा देने” के आरोप में कनाडा छोड़ने को कहा है। यह संगठन भारत में 2019 से प्रतिबंधित है। इसका कहना है कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के हिन्दुओं ने जश्न मनाया और अपने देश (भारत) का समर्थन किया। हिन्दुस्तान टाइम्स में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
🚨 Khalistani terrorist org 'Sikh for Justice' (SFJ) has issued death threat for Hindus of Indian Origin in Canada and asked them to leave the country:
Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun has released a fresh two-minute video from Canada threatening to attack Indian… pic.twitter.com/nDidsEVoTX
— OSINT Updates (@OsintUpdates) September 20, 2023
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एसएफजे के कानूनी वकील गुरपतवंत पन्नू का एक वीडियो वायरल है। जिसमें उसे आपत्तिजनक बातें कहते हुए देखा जा सकता है। वो कह रहा है- “भारतीय-हिन्दू कनाडा छोड़ो; भारत मेँ जाओ। आप न केवल भारत का समर्थन करते हैं बल्कि आप खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन कर रहे हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत में आतंकवादी घोषित है।
यह वीडियो भारत-कनाडा संबंधों के बहुत नाजुक मोड़ पर सामने आया है। कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को दावा किया कि भारत सरकार के एजेंटों ने 18 जून को निज्जर की हत्या की थी। इसके बाद कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। लेकिन अगले ही दिन मंगलवार को भारत ने कनाडाई पीएम के दावे को “बेतुका और प्रेरित” कहकर खारिज कर दिया। भारत ने भी कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया।ट्रूडो ने मंगलवार को बयान दिया कि कनाडा भारत को “उकसाने” के बारे में नहीं सोच रहा है। लेकिन निज्जर की हत्या को लेकर पैदा हुए सवालों के जवाब जरूर चाहिए।
स्रोत : सत्य हिन्दी