सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करने के आदी हो चुके द्रमुक नेता और तमिलनाडु के खेल व युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर सनातन को मिटाने की बातें की हैं। उन्होंने सनातन के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि सनातन के खात्मे से अस्पृश्यता भी खत्म हो जाएगी। स्टालिन तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के बयान पर पलटवार कर रहे थे। राज्यपाल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य में जाति आधारित भेदभाव बहुत है। सनातन को खत्म करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां जन्म के आधार पर सब बराबर हैं।
जिसके जवाब में स्टालिन ने कहा, सिर्फ छुआछूत को खत्म करने के लिए सनातन को खत्म करने की जरूरत है। अगर सनातन धर्म का खात्मा हो जाएगा तो अस्पृश्यता भी अपने आप खत्म हो जाएगी।
स्टालिन ने कहा कि ‘DMK का गठन सनातन धर्म को खत्म करने के लिए किया गया है और हम ऐसा होने तक नहीं रुकेंगे.’
Even after Tamil Nadu CM's instructions, Udhayanithi Stalin again targets Sanatan Dharma; Says
"DMK is formed to eradicate Santana Dharma and we will not stop till its done" pic.twitter.com/2nQW0pC9a0
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 20, 2023
उन्होंने मंगलवार को तमिलनाडु के राज्यपाल के राज्य में सामाजिक भेदभाव होने की टिप्पणी के जवाब में यह बयान दिया है। राज्यपाल रवि ने पिछले हफ्ते एक सांस्कृतिक समारोह में कहा था कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में जाति के आधार पर सामाजिक भेदभाव अभी भी देखने को मिलता है।
स्रोत : जागरण