Menu Close

‘सेना की शह पर पाकिस्तान में हिंदू लडकियों को किया जाता है अगवा और बलात्कार’ – मानवाधिकार कार्यकर्ता का बडा खुलासा

Abducted Pakistani Sikh girl not yet reunited with her family

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार में सेना और कट्टरपंथियों की पोल खोलकर रख दी है। पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता रमेश जयपाल ने अमेरिका की संसद यानी कैपिटल हिल में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि किस तरह हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। रमेश जयपाल ने कार्यक्रम में बताया कि पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं की बेटियों को अगवा किया जाता है। उनसे बलात्काऱ होता है और उनको जबरदस्ती इस्लाम कबूल कराया जाता है। रमेश जयपाल ने खुलासा किया कि पाकिस्तान में ये सबकुछ कट्टरपंथी मुल्ला कर रहे हैं। इनको पाकिस्तान की सेना का भी समर्थन है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी दुनिया पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे इस जुल्म के बारे में जानते हुए भी चुप है।

पाकिस्तान की आबादी में सिर्फ 2 फीसदी हिंदू रह गए हैं। ज्यादातर हिंदू परिवार सिंध प्रांत में रहते हैं। आए दिन हिंदू नाबालिग बच्चियों को अगवा कर उनका धर्मांतरण कराने और फिर जबरन निकाह करा देने के मामले सामने आते हैं। हंगामा मचने पर न्यायालय में पुलिस आरोपियों को पेश करती है, लेकिन ज्यादातर बार न्यायालय से हिंदुओं को राहत नहीं मिलती। हिंदू बच्चियों को उनके परिवार के हवाले करने की जगह सरकार के हवाले करने के तमाम मामले सामने आते रहे हैं। पाकिस्तान में लगातार ऐसा हो रहा है कि हिंदू और सिखों को हत्या जैसी घटनाओं का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन आरोपी आमतौर पर सजा पाते ही नहीं। साल 2022 में ही हिंदुओं पर पाकिस्तान में उत्पीड़न के 718 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से ज्यादातर में कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। इस साल जनवरी और फरवरी में ही 43 मामले दर्ज हुए।

पाकिस्तान जब बना था, तब वहां हिंदुओं की अच्छी-खासी आबादी थी। बाद में उत्पीड़न शुरू हुआ। इससे घबराकर और अपनी बहन-बेटियों की इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तान से तमाम हिंदू परिवार भारत भी आए। अब पहली बार पाकिस्तान के बारे में ये खुलासा हुआ है कि वहां की सेना की शह पर कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं का उत्पीड़न कर रहे हैं।

स्त्रोत:  Newsroom post

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *