सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु सरकार के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन और डीएमके सांसद ए राजा सहित सभी 14 पक्षकारों को सर्वोच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया है, इन पक्षकारों में, तमिलनाडु सरकार और तमिलनाडु पुलिस भी शामिल है, सर्वोच्च न्यायालय ने इनसे जवाब मांगा है।
The SC has issued notices to Udhayanidhi Stalin & DMK's A. Raja on a petition that sought an FIR against those who made controversial remarks on Sanatan Dharma.
The petitioner said that the SC should restrain Stalin & A. Raja from making further remarks..: @harishvnair1 reports pic.twitter.com/JQedsWct1h
— TIMES NOW (@TimesNow) September 22, 2023
सर्वोच्च न्यायालय ने दिखाई सख्ती, उदयनिधि सहित सभी पक्षकारों को नोटिस
याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने आज शुक्रवार 22 सितंबर को उदयनिधि, ए राजा सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि मद्रास हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों ने सर्वोच्च न्यायालय में यह याचिका दाखिल की है, याचिका में उदयनिधि स्टालिन और सनातन धर्म विवादित बयान देने वाले अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का आदेश देने की मांग की गई है।
स्रोत : एमपी ब्रेकिंग न्यूज