Menu Close

ब्रिटेन : गणेश चतुर्थी मना रहे हिंदू पुजारी के साथ पुलिस अधिकारी एडम अहमद ने की धक्का-मुक्की

लंदन – ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी एक बुजुर्ग हिंदू पुजारी के साथ धक्का-मुक्की कर रहा है। बता दें ब्रिटेन में भी हिंदू समुदाय के लोग गणेश चतुर्थी मना रहे हैं। ये दिल दहला देने वाला वीडियो इसी उत्सव का है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।

इनसाइट यूके ने वीडियो साझा करते हुए घटना की निंदा की

एक मिनट से अधिक लंबे वीडियो को हिंदू समूह इनसाइट यूके द्वारा मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया था, जिसमें कहा गया था कि पुजारी के साथ पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया। पुलिसकर्मी की पहचान लीसेस्टर पुलिस के एडम अहमद के रूप में करते हुए, समूह ने कहा कि अधिकारी ने शांतिपूर्ण हिंदू भक्तों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

अधिकारी की पहचान एडम अहमद के रूप में हुई

इनसाइट यूके ने एक्स पर लिखा, “पिछली रात (19 सितंबर) लीसेस्टर पुलिस के अधिकारी एडम अहमद ने गणेश चतुर्थी मना रहे शांतिपूर्ण हिंदू भक्तों के खिलाफ अत्यधिक बल का उपयोग किया।

अधिकारी एडम अहमद ने हिंदू पुजारी के साथ मारपीट की। समूह ने वीडियो के साथ एक पोस्ट में लिखा, “हम अधिकारी के कार्यों की निंदा करते हैं और मानते हैं कि अहमद द्वारा किए गए कार्य अनुचित थे।”

जबकि पुलिस अधिकारी को पुजारी से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मुझे बस आपसे बात करने की जरूरत है। वहीं एक हिंदू भक्त, जिसने पुजारी को शास्त्री जी कहा था, अधिकारी से कहता हुआ दिखाई दे रहा है, “शर्म करो, शर्म करो। ऐसा मत करो।” हमारे पुजारी को मत छूओ। पीछे खड़े रहो… वह एक बूढ़ा आदमी है”।

घटना के कई वीडियो, जो बाद में सामने आए, में एक महिला को बार-बार पुलिस वाले से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “हमारे पुजारी को मत छुओ”। अब तक, लीसेस्टर पुलिस या प्रशासन ने इस घटना के संबंध में कोई बयान जारी नहीं दिया है।

स्रोत: जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *