‘श्री गणेश का रूप कैसा है ?’ यह शास्त्रों में बताया गया है । इसलिए आराधना के लिए शास्त्रों में बताए अनुसार ही देवता की मूर्ति होना, यह आध्यात्मिक दृष्टि से अधिक लाभदायक है । इसके विपरीत नवीनता के नामपर अशास्त्रीय पद्धति से देवता का रूप बनाना, यह उन देवता का अनादर है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
मुंबई (महाराष्ट्र) – गणेशोत्सव के निमित्त से ‘टीप्स भक्ति प्रेजंट्स’ ने ‘गणेशचतुर्थी २०२३ स्पेशल सांग पुलिस बप्पा’ अर्थात ‘ नशे से मुक्ति’ यह गीत प्रसारित किया है । इसमें श्री गणेशवंदन करते हुए कलाकारों ने श्री गणेशजी के समक्ष नृत्य किया है । इस गीत में श्री गणेश को शास्त्रानुसार दिखाने की अपेक्षा पुलिस की वर्दी में दिखाया गया है ।
In recent years, there has been a tradition of bringing Ganpati Bappa to the Police Line and adorning him as a police officer. His role varies from being an IPS officer in one Ganeshotsav to a traffic police officer in another. This year, the theme for #PoliceBappa is centered… pic.twitter.com/ByADPZpGW8
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 23, 2023
अनिल कपूर, पद्मनी कोल्हापुरे, अनु मलिक, उषा नाडकर्णी, राखी टंडन आदि कलाकारों ने इस गीत में नृत्य किया है ।