केरल के कोल्लम में भारतीय सेना के एक जवान पर हमले का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोल्लम में छह अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने कथित तौर पर सेना के जवान पर हमला किया। बेरहमी से पिटाई के बाद हमलावरों ने जवान की पीठ पर लिख दिया। बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक प्रतिबंधित इस्लामी आतंकी संगठन है। भारतीय सेना के जवान शाइन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना रविवार (24 सितंबर) रात उनके घर के बगल में स्थित रबड़ के जंगल में हुई।
A serving soldier of Indian Army was mercilessly beaten by the terrorists of PFI organisation in Kollam district, Kerala.
PFI is banned but still openly working under aegis of Kerala Govt
— Rishi Bagree (@rishibagree) September 25, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दो बदमाश उनके घर में घुसे और फिर जबरन उठाकर पास के रबड़ के जंगलों में लेकर गए। वहां जवान के हाथ-पैर बांधने के बाद आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई की और फिर पीठ पर PFI लिख दिया। कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके हाथ टेप से बांध दिए गए थे और उनकी पीठ पर पेंट से PFI लिख दिया गया।
मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 147 (दंगा), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना उस दिन सामने आई थी जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रतिबंधित PFI की जांच के सिलसिले में केरल में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। एर्नाकुलम, मलप्पुरम, वायनाड और त्रिशूर सहित कम से कम चार जिलों में आज भी छापेमारी चल रही है। सोमवार सुबह शुरू हुई छापेमारी CRF और केरल पुलिस के जवानों की मदद से जारी है।
स्रोत : मनी कंट्रोल