भारतीय वायुसेना को आधुनिकतम बनाने में जुटी मोदी सरकार एक तरफ तो फाइटर जेट्स खरीद रही है, तो दूसरी तरफ कम समय में सेना को कहीं भी ले जाने में सक्षम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स का सबसे बड़ा बेड़ा तैयार कर रही है। भारत सरकार को स्पेन से खरीदे मीडियम टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-295 की पहली यूनिट मिल गई है, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह औपचारिक तौर पर वायुसेना को सौंप दिया है। हिंडन एयरबेस पर औपचारिक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने सी-295 को एयरफोर्स के अधिकारियों के सुपुर्द किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की पूजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरबेस पर ही सी-295 की पूजा की। उसपर ॐ बनाया और स्वास्तिक का निशान भी बनाया। इस दौरान वायुसेना के वरिष्ठतम अधिकारी भी मौजूद रहे। सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को दुनिया के बेहतरीन मीडियम वेट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में से एक माना जाता है और भारत में जब इसकी सारी यूनिट पहुँच जाएंगी, तो भारत की वायुसेना के पास इन एयरक्राफ्ट का सबसे बड़ा बेड़ा तैनात हो जाएगा।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh formally inducts C-295 MW transport aircraft into the Indian Air Force at Hindon Airbase in Ghaziabad pic.twitter.com/hiIdEipFxY
— ANI (@ANI) September 25, 2023
भारत ने दिया है ५६ एयरक्राफ्ट का ऑर्डर
सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए भारत सरकार ने सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है। भारत ने कुल ५६ एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है, जिसमें से पहले एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अभी मिली है। इसके अलावा १५ अन्य एयरक्राफ्ट स्पेन से बनकर आएँगे। भारत ने साल २०२० में इन एयरक्राफ्ट को खरीदने का मन बनाया था। इसके लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने मंजूरी २०२० में दी थी, लेकिन इसका ऑर्डर सितंबर २०२१ में दिया गया था। इस ऑर्डर के मुताबिक, १६ एयरक्राफ्ट फ्लाई-अवे कंडिशन में भारत आने थे।
Bharat #DroneShakti, a two-day, first-of-its-kind, live demonstration event, organised by the Drone Federation of India @dronefed in collaboration with #IAF was inaugurated by the Honourable Raksha Mantri Shri Rajnath Singh today at AF Stn Hindan, Ghaziabad.#AtmanirbharBharat pic.twitter.com/iqfwl522Bx
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 25, 2023
४० एयरक्राफ्ट भारत में बनेंगे
इन १६ एयरक्राफ्ट को ऑर्डर के ४८ माह के अंदर मिल जाना है, जिसमें से पहला एयरक्राफ्ट आ चुका है, वहीं, बाकी के ४० एयरक्राफ्ट भारत में ही बनाए जाएँगे। भारत में मेक इन इंडिया के तहत इन ४० एयरक्राफ्ट का निर्माण अगले १० साल में भारत में ही किया जाएगा, जिसके लिए भारतीय कंपनी टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड काम करेगी।
ये है खासियत
सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एक साथ ७० से अधिक सैनिकों को कहीं भी ले जा सकता है। इसके अलावा इसकी रेंज बहुत ज्यादा है। यही नहीं, इस एयरक्राफ्ट पर रडार की तैनाती भी की जा सकती है। ट्रांसपोर्स एयरक्राफ्स सी-295 को मल्टी यूटिलिटी माना जाता है। ये सी-130 हरक्यूलिस से आकार में थोड़े छोटे हैं और अपेक्षाकृत छोटे रनवे पर भी उतर सकते हैं। यही नहीं, ये एयरक्राफ्ट आगे चलकर भारत के अवाक्स रडार के लिए स्टेशन का भी काम कर सकते हैं।
स्त्रोत : ऑप इंडिया