Menu Close

हिन्दुओं को ईसाई बना रहा सलमान धराया: पैसों से लेकर बच्चों के एडमिशन तक का दे रहा था लालच

लाउडस्पीकर और 10 बाइबिल भी बरामद

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में पुलिस ने ईसाई धर्मान्तरण के आरोप में २ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सलमान और त्रिभुवन राम है। इन दोनों के पास से बाइबिल और लाऊडस्पीकर बरामद हुए हैं। गांव के ही एक शिकायतकर्ता ने इन सभी पर हिन्दुओं को ईसाई मत स्वीकार करने का दबाव और लालच देने का आरोप लगाया है। घटना रविवार (२४ सितंबर, २०२३) की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना आज़मगढ़ के मेहराजपुर थानाक्षेत्र की है। यहां के गांव लालमऊ में रविवार को प्रार्थना सभा के नाम पर तमाम लोगों का जमावड़ा किया गया था। कार्यक्रम के दौरान बड़े-बड़े माईक भी लगा दिए गए थे। इसी गांव के रहने वाले रविंद्र राम ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के नाम पर वहां हिन्दुओं को ईसाई बनाने की साजिश रची जा रही थी। गांव के बाहर से आए कुछ लोग हिन्दुओं को पैसों का लालच दे रहे थे। साथ ही ईसाई बनने पर बच्चों की अच्छे ‍विद्यालय में शिक्षा का भी ऑफर दिया जा रहा था।

रविंद्र राम ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की। वहीं पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लिया और घटनास्थल पर पहुँच गई। तलाशी के दौरान पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर माइक लगे मिले जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। साथ ही बूफर, बाइक, लीड और लगभग १० की संख्या में बाइबिल भी बरामद हुई जिसे लोगों को बाँटने के लिए लाया गया था।

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने २ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पहले का नाम सलमान जबकि दूसरे आरोपित का नाम त्रिभुवन राम है। त्रिभुवन राम मेहराजपुर थानाक्षेत्र के खुन्दनपुर का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपित सलमान पुत्र इसराइल पड़ोसी जिले गाजीपुर के थानाक्षेत्र खानपुर के सिधौना गांव के निवासी है।

गौरतलब है कि आज़मगढ़ पुलिस ने सोमवार (२५ सितंबर, २०२३) को दोनों आरोपितों को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा २०२१ के तहत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जरूरी कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस इस मामले की जाँच व आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *