Menu Close

नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में ज्ञानमाता ‍विद्यालय के शिक्षक मरवीन जोसेफ गिरफ्तार

अमरावती (महाराष्ट्र) – कैम्प स्थित ज्ञानमाता कॉन्वेंट ‍विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मंगलवार को ‍विद्यालय प्रशासन की पालकसभा में विविध मुद्दों पर अभिभावकों ने चर्चा की। पालकों ने ‍विद्यालय के सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। वहीं ‍विद्यालय परिसर के बाहर विविध संगठनों ने हंगामा किया।

ज्ञानमाता उच्च विद्यालय में छात्राओं ने शिक्षक मरवीन जोसेफ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। विवाद बड़ा तो ‍विद्यालय स्टॉफ की शिकायत पर कोतवाली पुलिस थाने में मामल दर्ज करवाया। आरोपी शिक्षक मरवीन जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन प्राचार्य फादर ए.आरोकियासामी से मिलने को लेकर विभिन्न संगठनों ने जमकर बबाल किया तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। मामले में मंगलवार की दोपहर 2 बजे ‍विद्यालय परिसर में पालकसभा का में विद्यार्थियों के अभिभावक पहुंचे।

आक्रोशित अभिभावक

अभिभावकों ने ‍विद्यालय प्रशासन के सामने छात्र-छात्राओं की अलग-अलग कक्षा लगाने, छात्राओं के लिए महिला शिक्षिका नियुक्त करने, ‍विद्यालय के परिसर में बाहरी व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। साथ ही ‍विद्यालय में आवागमन करते समय होने वाली भीड़ का उपाय योजना करने, सभी कक्षाओं में सीसीटीवी लगाने और पालक समिति के लिए मोबाइल बनाने की मांगें रखीं। इस दौरान ‍विद्यालय के प्राचार्य आरोकियासामी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। सभा में मीडिया कर्मियाें को प्रवेश नहीं दिया गया।

स्रोत : भास्कर हिन्दी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *