मणिपुर के हिन्दू कब सुरक्षित होंगे ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
इंफाल (मणिपुर) – जुलाई में खो गए मैतेई हिन्दू समाज के २ छात्रों की हत्या का समाचार प्राप्त हुआ है । उनकी मृतदेहों का छायाचित्र समाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है । इसमें २ शस्त्रधारी भी दिखाई दे रहे हैं । परंतु इन दोनों छात्राओं की मृतदेह अभीतक मिली नहीं हैं । मृतकों में से एक का नाम है, हिजाम लिनथोइंगबी तथा दुसरे का नाम है फिजाम हेमजीत ।
Months after two Meitei students from Imphal went missing, they have been presumed killed after their photographs surfaced, prompting the #Manipur govt to state that “swift and decisive” action will be taken against the perpetrators
✍️: @BaruahSukrita https://t.co/0c5cPerdK4
— The Indian Express (@IndianExpress) September 26, 2023
इस घटना के संदर्भ में सरकार ने ट्वीट किया है कि जुलाई २०२३ में जो २ छात्र खो गए थे, उनकी मृतदेहों का छायाचित्र सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हुआ है । घटना की छानबीन सीबीआय को सौंप दी है । पता चला है कि इन छात्रों की हत्या हुई है । ‘ये हत्याएं किसने की हैं ?’, इसका हम पता लगा रहे है । सुरक्षाबलों ने संदेहास्पद लोगों को पकडना आरंभ किया है ।