यवतमाळ – यहां के अभ्यंकर कन्या विद्यालय के प्रांगण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की १०८ वीं जयंती समारोह संपन्न हुआ । इस अवसर पर भाजपा के सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी को आमंत्रित किया गया था । इस कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के यवतमाळ समन्वयक श्री. मंगेश खान्देल उनसे मिले और राष्ट्र एवं धर्म पर होनेवाले आघातों के विषय में चर्चा की । इस अवसर पर उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति का ‘हलाल जिहाद ?’ हिन्दी भाषा का ग्रंथ, इसके साथ ही हलाल (अर्थात इस्लामनुसार जो वैध है) प्रमाणपत्र रहित करने की प्रक्रिया संबंधी निवेदन दिया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए डॉ. सुधांशु त्रिवेदी बोले, ‘‘अनुचित नीतियों के कारण पाकिस्तान की अधोगति और उचित नीतियों के कारण भारत की प्रगति हो रही है । पारधी (शिकारी) एवं किसानों के विकास का सेवाकार्य दीनदयाल संस्था देख रही है ।’’
(सौजन्य : (Deendayal Seva Pratishthan)
इस कार्यक्रम में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी के हाथों आत्महत्याग्रस्त किसानों की महिलाआें की यशोगाथा का वर्णन करनेवाली मराठी भाषा में ‘मोडला नाही कणा’ नामक पुस्तक का प्रकाशन किया गया ।