Menu Close

धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्माधारित हलाल अर्थव्‍यवस्‍था रहित करें ! – कोल्‍हापुर जिले में विविध स्‍थानों पर निवेदन

चंदगड में तहसीलदार राजेश चव्‍हाण (दाईं ओर) को निवेदन देते हुए हिन्‍दुत्‍वनिष्‍ठ

कोल्‍हापुर – हिन्‍दू जनजागृति समिति की ओर से कोल्‍हापुर जिले के विविध स्‍थानों पर निवेदन दिए गए । इन निवेदनों द्वारा धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्माधारित हलाल अर्थव्‍यवस्‍था रहित करने के साथ ही ‘सनातन धमर्र्’को नष्‍ट करने की आक्षेपार्ह एवं द्वेषमूलक भाषा करनेवाले तमिलनाडु के क्रीडामंत्री उदयनिधि स्‍टैलिन, द्रमुक के सांसद ए. राजा और उनका समर्थन करनेवाले कर्नाटक के ग्रामविकासमंत्री प्रियांक खर्गे को तत्‍काल बंदी बनाया जाए ।

शाहूवाडी में तहसीलदार रामलिंग चव्‍हाण (मध्‍य में बैठे हुए) को निवेदन देते हुए हिन्‍दुत्‍वनिष्‍ठ

१. शाहूवाडी मे तहसीलदार रामलिंग चव्‍हाण को हिन्‍दू जनजागृति समिति की ओर से निवेदन दिया गया । इस अवसर पर कोल्‍हापुर जिला बैंक के संचालक एवं जिला परिषद के भूतपूर्व शिक्षा सभापति श्री. सर्जेराव पाटील, श्री. रमेश पडवळ, भूतपूर्व नगरसेवक श्री. महेश कोठावळे, सर्वश्री दिलीप गुरव, जितेंद्र पंडित, विजय भारमल, बाबूराव पाटिल, हिन्‍दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद कुलकर्णी उपस्‍थित थे ।

गडहिंग्‍लज में प्रांत कार्यालय में नायब तहसीलदार विष्‍णु बुट्टे (बाएं से चौथे) को निवेदन देते हुए हिन्‍दुुत्‍वनिष्‍ठ

२. गडहिंग्‍लज में प्रांत कार्यालय में नायब तहसीलदार विष्‍णु बुट्टे ने निवेदन स्‍वीकार लिया । २१ गणेशोत्‍सव मंडलों और २ ग्रामपंचायतों ने अपनी ओर से पत्र द्वारा हलाल अर्थव्‍यवस्‍था निरस्‍त करने की मांग की ।

गडहिंग्‍लज में प्रांत कार्यालय में नायब तहसीलदार विष्‍णु बुट्टे (बाएं से छठेे) को निवेदन देते हुए हिन्‍दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता

३. चंदगड में तहसीलदार राजेश चव्‍हाण को निवेदन दिया गया । इस अवसर पर श्रीराम सेना-हिन्‍दूूराष्‍ट्र सेना तालुकाध्‍यक्ष श्री. महांतेश देसाई, तालुका उपाध्‍यक्ष श्री. तुकाराम मरगाळे, ‘न्‍याय निवाडा लोकनेता फाउंडेशन’के महाराष्ट्र राज्‍य संपर्कप्रमुख श्री. नारायण बालापगोल, सर्वश्री श्रीपाद जोशी, संदीप सुतार, दयानंद पाटिल, हिन्‍दू जनजागृति समिति के श्री. आदित्‍य शास्‍त्री एवं अन्‍य धर्मप्रेमी उपस्‍थित थे ।

चंदगड में तहसीलदार कार्यालय में निवेदन देते हुए श्रीराम सेना-हिन्‍दूराष्ट्र सेना, इसके साथ ही विविध गणेशोत्‍सव मंडलों के प्रतिनिधि

निवेदन पर २ ग्रामपंचायत, ‘श्री अष्टविनायक सार्वजनिक गणेश मंडल, अडकूर’, ‘श्री रवळनाथ सार्वजनिक गणेश मंडळ अडकूर’, ‘न्‍याय निवाडा लोकनेता फाउंंडेशन’ शाखा चंदगड, श्रीराम सेना-हिन्‍दूूराष्ट्र सेना (तालुका चंदगड) के साथ २० गांवों के ५०० लोगों ने हस्‍ताक्षर किए हैं ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *