कोल्हापुर: हिन्दू एकता आंदोलन की ओर से अनंतचतुर्दशी के दिन विसर्जन शोभायात्रा में गणेशोत्सव मंडल के स्वागत के लिए कक्ष बनाया गया था । इस स्वागत कक्ष पर मंडल के अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताआें को शाल, श्रीफल एवं हिन्दू जनजागृति समिति का ‘हिन्दू राष्ट्र आक्षेप एवं खंडन’ ग्रंथ भेट देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर हिन्दू एकता के जिलाध्यक्ष श्री. दीपक देसाई, शहराध्यक्ष श्री. गजानन तोडकर, उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गुट के तालुकाप्रमुख श्री. राजू यादव, सर्वश्री हिन्दूूराव शेळके, श्रीकांत पौंडकर, नंदकुमार आहिर, बबन लगारे, दिलीप सूर्यवंशी, वैभव जाधव, हिन्दू जनजागृती समिति के श्री. शिवानंद स्वामी उपस्थित थे ।
हिन्दू एकता आंदोलन की ओर से गणेशोत्सव मंडलों के स्वागतप्रसंग पर ‘हिन्दू राष्ट्र आक्षेप एवं खंडन’ ग्रंथ भेट !
Tags : Hindu Janajagruti Samiti