वैशाख कृष्ण द्वादशी , कलियुग वर्ष ५११५
वक्ता : श्री. मिलिंद एकबोटे, अध्यक्ष, समस्त हिंदू आघाडी, पुणे.
सारणी
- १. किसी भी अन्न-धान्यके परिवहनका नहीं, परंतु गोमांस अंतरराष्ट्रीय बाजारमें भेजनेके लिए लगनेवाला परिवहनका संपूर्ण व्यय केंद्रशासन करता है !
- २. गोमांस निर्यातमें हिंदुस्थान प्रथम स्थानपर !
|
१. किसी भी अन्न-धान्यके परिवहनका नहीं, परंतु गोमांस
अंतरराष्ट्रीय बाजारमें भेजनेके लिए लगनेवाला परिवहनका संपूर्ण व्यय केंद्रशासन करता है !
‘गोमांसके व्यापारमें धर्मांधोंको बहुत पैसा मिलता है । इसका कारण है भारत सरकारकी सर्वाधिक कुटिल नीति ! भारतके कृषिमंत्री शरद पवारने यह नीति बनाई थी । इसके अंतर्गत गायोंकी हत्या होनेपर गोमांसके ‘पार्सल’ सडक परिवहन अथवा हवाईमार्गद्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजारमें भेजे जाते हैं । गोमांसके अंतरराष्ट्रीय बाजारमें पहुंचनेतकका सर्व व्यय केंद्र सरकार करती है । भारतकी अन्य किसी भी वस्तुको बाजारमें भेजनेके लिए ऐसी सुविधा नहीं है । किसानोंके अन्य किसी भी उत्पादोंके लिए, उदा. प्याज अथवा शक्कर इत्यादिके लिए ऐसी नीतियां नहीं हैं । यह सुनकर हमें तुरंत गोरक्षाका प्रण लेना चाहिए ।
२. गोमांस निर्यातमें हिंदुस्थान प्रथम स्थानपर !
एक और दु:खद बात यह है कि आजतक गोमांस निर्यातमें ऑस्ट्रेलिया प्रथम स्थानपर था; परंतु अब हिंदुस्थानका स्थान प्रथम है ।’