नेशनल शूटर तारा शाहदेव लव जिहाद मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी रकीबुल हसन उर्फ रंजीत कोहली को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही रकीबुल की अम्मी कैशर रानी को 10 साल और साजिश रचने के आरोपित रहे हाईकोर्ट के बर्खास्त रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद को 15 साल कैद की सजा सुनाई गई है। वहीं, सभी दोषियों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
रकीबुल हसन ने तारा शाहदेव से अपनी पहचान छुपाकर शादी की थी और बाद में धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने के लिए उन्हें प्रताड़ित करता था। इस फैसले के बाद तारा शाहदेव ने कहा, ”मैं कोर्ट और सीबीआई को धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया। ये न्याय सिर्फ मेरे लिए नहीं है, देश की हर बेटी को ये भरोसा मिलेगा कि जो भी उनके साथ ऐसा करेगा, उसे सजा मिलेगी।”
National Shooter Tara Shahdeo forced conversion case | CBI court pronounces quantum of punishment for the convicted Raqibul aka Ranjit Kohli, sentences him to life imprisonment.
His mother Kaushar Rani has been pronounced ten years imprisonment. The then registrar of the High…
— ANI (@ANI) October 5, 2023
तारा शाहदेव ने आगे कहा, “इस फैसले के बाद डर बनेगा कि किसी के साथ ऐसा व्यवहार न करें। जब मेरी लड़ाई शुरू हुई तो इसे घरेलू हिंसा का नाम दे दिया गया, लेकिन मेरी कोशिश थी कि किसी भी लड़की के साथ ऐसा न हो। लोग यह शब्द बोलने से झिझक रहे थे। इस फैसले के बाद वे इसके ख़िलाफ़ खुलकर सामने आएँगे।”
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: National Shooter Tara Shahdeo says, "I want to thank the court and the CBI who served me justice. This justice is not just for me, every daughter in the country will gain trust that whoever does this to them will be punished. People who do this would… pic.twitter.com/zBpgxOWocZ
— ANI (@ANI) October 5, 2023
दरअसल झारखंड की राजधानी राँची में साल 2014 में यह केस चर्चा में आया था। सीबीआई से पहले झारखंड पुलिस इस केस की जाँच कर रही थी। इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर केस को साल 2015 में सीबीआई को सौंप दिया गया। इस मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ साल 2017 में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। वहीं, सीबीआई की विशेष अदालत ने इस केस में तीनों आरोपितों को 30 सितंबर 2023 को दोषी करार दिया था।
जानकारी के मुताबिक, जब तारा शाहदेव राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए होटवार में अभ्यास कर रही थी। इस दौरान उनकी दोस्ती दोस्ती रकीबुल हसन उर्फ रंजीत सिंह कोहली से हुई। राँची की रहने वाली शाहदेव ने आरोप लगाया था कि कोहली ने अपने प्यार के जाल में फँसाकर आखिरकार अगस्त 2014 में उनसे शादी करने के लिए कहा। इस दौरान उसने अपनी मुस्लिम पहचान छुपाए रखी।
शादी के बाद ही उसे पता चला कि उसके पति का असली नाम रकीबुल हसन है। इसके बाद तारा के सताने का दौर शुरू हो गया। बाद में हसन और उसकी माँ उन पर धर्म बदलने के लिए दबाव डालने लगे। तारा का आरोप था कि धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर उन्हें कुत्ते से कटवाया गया और प्रतिबंधित मांस खिलाने की कोशिश की गई थी। बाद में वह किसी तरह वो इनके चंगुल से बचकर भागी थी। इसके बाद ये मामला पुलिस थाने तक पहुँचा था।
तारा ने यह भी आरोप लगाया था कि शादी के बाद भी कई लड़कियाँ हसन से मिलने आती थीं। उन्होंने कहा था कि कोहली बना रकीबुल हसन राँची रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में स्थायी रूप से एक कमरा बुक करवाया था, जहाँ वह इन लड़कियों को प्रभावशाली लोगों के पास भेजकर उनका मनोरंजन करता था।
सन्दर्भ : ऑप इंडिया