सोजत (राजस्थान) – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सोजत भाग के स्थानीय विद्यालय एवं गणेश मंडलों में ‘आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं?’, इस विषय में प्रबोधन किया गया । इसके अंतर्गत समिति की अर्चना लढ्ढा ने गणेशमूर्ति की स्थापना से लेकर विसर्जन तक, सभी विधियों की शास्त्रीय जानकारी उपस्थितों को दी ।
१. दयावती सेकंडरी स्कूल, नालंदा स्कूल एवं शारदा विद्यापीठ सेकंडरी स्कूल में आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं, इस विषय में प्रबोधन किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आदर्श उत्सव मनाने के विषय में संकल्प किया ।
२. श्री बाबा रामदेव नवयुवक मंडल, श्री भूतेश्वर मित्रमंडल एवं निम्बेश्वर महादेव मंडल में भी प्रबोधन किया गया । इन मंडलों ने भी फिल्मी गीतों के स्थान पर भक्तिसंगीत लगाने का मानस व्यक्त किया ।
३. इस प्रसंग में स्थानीय धर्मप्रेमी एवं ज्योतिषाचार्य श्री. दीपक वैष्णव, भाजपा मंडल महिला मोर्चा मंत्री कौशल्या मेवाडा, दुर्गा वाहिनी के रौनक चावला, सनातन संस्था के श्री. दीपक लढ्ढा आदि उपस्थित थे ।