सोजत (राजस्थान) : सनातन धर्म के विषय में आक्षेपार्ह वक्तव्य कर हिन्दुआें की धार्मिक भावनाआें को आहत करने के प्रकरण में तमिलनाडु के क्रीडामंत्री उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खर्गे एवं तमिलनाडु के सांसद ए. राजा के विरोध में अपराध प्रविष्ट करने की मांग हेतु निवेदन यहां के विविध हिन्दुुत्वनिष्ठ संगठनों ने प्रशासन को दिया । सोजत के उपविभागीय दंडाधिकारी गोपाल जांगीड ने यह निवेदन स्वीकारा । इस अवसर पर ‘बजरंग दल’ एवं ‘हिन्दू जागरण मंच’ के श्री. कैलाश चावला, ‘दुर्गा वाहिनी’की योगिता सोनी, स्थानीय धर्मप्रेमी सर्वश्री प्रकाश जाट एवं महेश वाढवानी, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अर्चना लढ्ढा, सनातन संस्था के श्री. दीपक लढ्ढा आदि उपस्थित थे ।
सनातन धर्म का अनादर करने के लिए उदयनिधि स्टालिन पर अपराध प्रविष्ट करें: सोजत में हिन्दुत्वनिष्ठों की मांग
Tags : Anti HindusHindu Janajagruti SamitiHindu OrganisationsProtest by HindusSanatan Dharmarakshakअनादरहिन्दुओं की समस्या