हमास के 17 सैन्य ठिकानों पर आक्रमण
हमास आतंकवादियों ने शनिवार तड़के इजरायल पर भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया। इजरायल ने भी जनाबी कार्रवाई की है। एयरपोर्स के द्वारा लगातारा गाजा पट्टी पर बम बरसाए जा रहे हैं। इन हमलों में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 3000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। आपको बता दें कि हमास के लड़ाकों ने इजरायली सीमा में घुसपैठ कर हमले को अंजाम दिया। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी। साथ ही कहा कि दुश्मन को भारी कीमत चुकानी होगी। इजरायल ने फिलिस्तिन के खिलाफ ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स लॉन्च किया है। नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि हमने हमास के हमले के जवाब में ऑपरेशन ‘आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू किया है। इसके जरिए हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के 17 सैन्य परिसरों और 4 हेडक्वार्टर पर हमला किया है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सुबह 6:30 बजे से इजरायल में रॉकेट दागे गए हैं। कम से कम सात जगहों पर इजरायली सैनिक घुसपैठियों से लड़ रहे हैं।
रक्षा मंत्री ने गाजा की हकीकत बदलने का कसम खाई, सेना के मेजर ने कहा- हमास ने नरक का द्वार खोल दिया
फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा शनिवार को इस्राइल पर किए गए हमले में करीब 300 इस्राइली नागरिक मारे गए हैं। इस्राइल के लोग इस हमले से डरकर अपने घरों में कैद हो गए। इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी को मलवे में तबदील करने की कसम खाई है।
इस्राइल में आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल के लिए समर्थन व्यक्त किया। इस्राइली सेना ने बताया कि इस्राइल के स्वॉड ऑफ आयरन ऑपरेशन के तहत विभिन्न इलाकों में देर रात तक इस्राइली सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी। उन्होंने कहा कि अभी भी 22 ऐसी जगह है, जहां ऑतंकियों के साथ हमारी मुठभेड़ जारी है। आतंकियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल में पलटवार करते हुए गाजा में हवाई हमला किया।