दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल के आतंकी इंजीनियर शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा समेत तीन को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा, स्पेशल सेल लंबे समय से इंडियन मुजाहिदीन और ईएसआईएस सरगना पर नजर रख रही है। इसके परिणाम स्वरूप ऐसे कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। वहीं एजेंसी को यह भी पता चला कि गिरोह ने कोल्हापुर, सांगली और सतारा में स्थानों का दौरा किया था।
स्पेशल सीपी के मुताबिक, इसी कड़ी में स्पेशल सेल ने पिछले महीने तीन लोगों के खिलाफ इनाम घोषित किया था, जिन पर विभिन्न धमाकों के मामलों में शामिल होने का आरोप था। मुख्य आरोपी शाहनवाज को उसके दो अन्य साथियों के साथ आज सुबह गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी मोहम्मद रिजवान फरार है। उन्हें अदालत में पेश किया गया और सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है। जब उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई तो बम बनाने की सामग्री समेत तबाही मचाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।
BIG REVELATION: Arrested ISIS terrorist, Shahnawaz had converted his Gujarati Hindu wife, Basanti Patel to Islam.
After marriage, his got his wife's name changed too, to Maryam.
Shahnawaz is a mining engineer from Visvesvaraya Institute of Technology. https://t.co/S3dOTWyFoS pic.twitter.com/dtXmzuArTX
— Treeni (@_treeni) October 2, 2023
मोहम्मद शाहनवाज के ठिकाने से पिस्टल, कार्ट्रिज और बम बनाने की अलग-अलग विधि मिली है, जिसे पाकिस्तानी हैंडलर्स ने उपलब्ध कराया था। तमाम प्रकार के घातक रासायन, जिनके इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके उनके इस्तेमाल की विधि आदि मिली है। साथ ही आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। साथ ही 500 जीबी डेटा भी मिला है। जिसमें बम बनाने के यूट्यूब वीडियो के लिंक और विभिन्न स्थानों की गूगल से ली गई तस्वीरें हैं।
इंजीनियर की डिग्री हासिल करके दहशतगर्दी की राह पर निकला शाहनवाज देशभर में कई अहम ठिकानों पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहा था। झारखंड में पैदा हुए शाहनावज ने पुणे से इंजीनियरिंग की तो उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से उसके तार जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ में उसने एक हिंदू लड़की को फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और फिर उससे निकाह कर ली। सूत्रों के मुताबिक, उसने ब्रेनवॉस करके बसंती उर्फ मरियम को भी अपने नापाक मंसूबों में शामिल कर लिया था। उसकी यह कहानी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से मिलती जुलती है।
पुणे पुलिस की गिरफ्त से भाग गए थे आतंकी
शाहनवाज और दो अन्य मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी को पुणे पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किए थे। जब पुलिस उन्हें तलाशी के लिए पुणे के कोंढवा स्थित उनके आवास पर ले जा रही थी तो शाहनवाज पुलिस वाहन से कूद गया और भागने में सफल रहा।
आतंकवादियों के पास से मिली कई सामाग्री
पुलिस को आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। साथ ही 500 जीबी डेटा भी मिला है। जिसमें बम बनाने के यूट्यूब वीडियो के लिंक और विभिन्न स्थानों की गूगल से ली गई तस्वीरें हैं। जांच के दौरान यह पता चला कि एक विदेशी-आधारित हैंडलर ने संभवतः फरवरी में आतंकी हमले को अंजाम देने के निर्देश के साथ शाहनवाज को इमरान और यूनुस के संपर्क में रखा था। 10-15 दिनों के बाद शाहनवाज कथित तौर पर रिजवान को दिल्ली लाया गया।
कौन है आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा?
शाहनवाज एक माइनिंग (खनन) इंजीनियर है। वह पुणे से भागकर दिल्ली आ गया था। तभी से यहां रह रहा है। पिछले महीने एनआईए ने पुणे आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) मॉड्यूल मामले में वांछित शाहनवाज सहित चार आतंकी संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं। साथ ही तीन लाख रुपये का इनाम भी रखा था। एजेंसी ने कहा था कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
स्रोत : अमर उजाला