Menu Close

म्यूजिक महोत्सव को हमास आतंकियों ने बनाया श्मशान, चश्मदीद ने बताया- ‘मेरी दोस्त सांस नहीं ले पा रही थी, उसे मार दी गोली’

इजरायल पर इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने ७ अक्टूबर २०२३ को अचानक हमला किया था। इस दौरान एक म्यूजिक फेस्टिवल में २६० लोगों की हत्या की गई। गाजा से सटे किबुत्ज रीम के पास चल रही इस पार्टी को आतंकियों ने श्मशान में बदल दिया।

इस हमले के जो वीडियो सामने आए हैं, हमले में जिंदा बचे लोगों ने जो आपबीती सुनाई है, उससे इस्लामी आतंकियों की बर्बरता का पता चलता है। महिलाओं का उनकी दोस्तों के शव के सामने रेप किया गया। लोगों को बेहद नजदीक से गोली मारी गई। जान बचाने के लिए कई लोग लाश तक बन गए थे। हमले के बाद इजरायली सुरक्षा बलों को हमास के आतंकियों की गाड़ियों से गोला-बारूद और और कुरान की प्रतियाँ मिली हैं।

इसी म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल रही शानी लौक नाम की महिला के शव का नग्न परेड आतंकियों ने निकाला था। इस हमले में सहर बेन सेला भी घायल हो गए थे। उन्होंने इजरायल के चैनल १२ को बताया है कि कैसे उस दिन आतंकियों ने पूरे इलाके को घेकर खून-खराबा किया था।

सहर ने बताया है कि फेस्टिवल में सुबह सबसे पहले संगीत बंद हुआ और फिर आपातकालीन सायरन बजने लगे। कार्यक्रम के प्रबन्धन के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि आतंकी हमला हुआ है। इसके बाद सभी भागने लगे। सहर ने बताया कि वह अन्य ३० लोगों के साथ गाड़ियों में सुरक्षित एक बंकर की तरफ गए। इसके बावजूद वे लोग बच नहीं सके। आतंकी भी बंकर में घुस आए। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

सहर ने बताया, “मैं बंकर में शरण लेने वाले लोगों की दूसरी लाइन में खड़ा था, उन्होंने सभी को गोली मार दी। मैं इसलिए बच गया क्योंकि हम सबको मारने आए आतंकी की बन्दूक जाम हो गई। मुझे पैर और सर पर चोट लगी। आतंकियों ने हमारे ऊपर ग्रेनेड भी फेंके।” उन्होंने बताया कि ग्रेनेड हमले के बाद उनकी एक दोस्त बंकर के भीतर साँस नहीं ले पा रही थी। वह बाहर की तरफ दौड़ी, लेकिन एक आतंकी ने उसे सामने से गोली मार दी।

सहर का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनको काफी चोटें आई है। हमले का उनकी मानसिक अवस्था पर भी प्रभाव पड़ा है। वह चैनल से बाते करते हुए भावुक भी हो गए। इस म्यूजिक फेस्टिवल पर हमले के अब कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इनमें दिखता है कि हमास के इस्लामी आतंकियों ने लोगों को चारों तरफ से घेर कर हमला किया था। हमले के डर से लोग इधर-उधर भागते भी दिख रहे हैं।

हमास के हमलों में ९०० से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। २६०० से अधिक लोग घायल हैं। जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा के भीतर १२०० से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में लगभग ६०० फिलीस्तीनी आतंकी मारे जा चुके हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक टीवी संबोधन में कहा है, “हम युद्ध नहीं चाहते थे। हम पर जबरदस्ती बर्बर तरीके से जंग लादी गई। इजरायल ने यह जंग शुरू नहीं की है, लेकिन हम इसे खत्म जरूर करेंगे। हमास ने इजरायल पर हमला करके ऐतिहासिक भूल की है।” उन्होंने कहा, “एक समय था जब यहूदी लोगों के पास कोई देश नहीं था, वो खुद को बचा नहीं सकते थे। अब ऐसा नहीं है। अब हम हमास और इजरायल के अन्य दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाएँगे जो कि वह दशकों तक नहीं भूलेंगे।”

स्त्रोत : ऑप इंडिया 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *