Menu Close

जिस हमास ने किया इजराइल का विध्वंस उसके समर्थन में उतरे मोहम्मद रिजवान, गाजा को समर्पित किया शतक

आतंक का खुलेआम समर्थन करनेवाले मोहम्मद रिजवान पर आईसीसी ने तुरंत कडी कार्यवाही करनी चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इजरायल-हमास युद्ध पर प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद रिजवान क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आई पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं। जहाँ इधर ODI विश्व कप चल रहा है, उधर इजरायल में हमास के आतंकियों ने घुस कर 1200 लोगों का कत्लेआम मचाया है। यहाँ तक कि एक गाँव में 40 से अधिक बच्चों को काट डाला गया। कई बच्चों को जला दिया गया। गाँव में हर तरफ लाशें ही लाशें मिलीं। फिलिस्तीन की तरफ से इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे जाने के बाद इस युद्ध की शुरुआत हुई है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 अक्टूबर को पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से हुआ। जीत मिली पाकिस्तान को। मोहम्मद रिजवान ने इस जीत को गाजा में बसे फिलिस्तीनी लोगों को डेडिकेट किया है। रिजवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लिखा है, जो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा,

‘यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय जाता है। शानदार स्वागत और लगातार समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं।’

मोहम्मद रिजवान ग्राउंड में नमाज़ पढ़ने के लिए भी जाने जाते हैं। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में भी उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी और वो मैच भी पाकिस्तान जीता था। उसी मैच के दौरान 31 वर्षीय मोहम्मद रिजवान ग्राउंड पर नमाज़ पढ़ते नजर आए थे। मैच की दूसरी पारी में अफगानिस्तान की बैटिंग के दौरान ड्रिंक्स के समय का उनका ये वीडियो वायरल हुआ था। वहीं जून 2023 में उन्होंने अमेरिका में सड़क किनारे नमाज़ पढ़ी थी।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *